आर माधवन के बेटे ने फिर किया गर्व से पिता का सीना चौड़ा, स्वीमिंग में तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड

आजकल के जमाने में अक्सर देखा गया है कि हर व्यक्ति अपने आपको किसी अभिनेता से कम नहीं समझता है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय सिनेमा की दुनिया में अब स्टार किड्स की परंपरा भी निरंतर देखने को मिलती जा रही है। अब तो भारतीय सिनेमा में ऐसा हो गया है कि जिनके पिता या फिर जिनके परिवार में लोग कभी फिल्मी सितारे हुआ करते थे, अब उन्ही परंपराओं को आगे बढ़ाने का काम उनके स्टार किड्स यानी यंग यंग जनरेशन आगे बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। मनोरंजन जगत में ज्यादातर सेलेब्स के बच्चे अपने पेरेंट्स के नक्शे कदम पर चलकर स्टार बनने की सोचते हैं।
फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादातर सिलेब्स के बच्चे अपने पेरेंट्स की तरह ही एक्टर या एक्ट्रेस बनना चाहते हैं। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कई स्टारकिड इंडस्ट्री में कदम भी रख चुके हैं। वहीं दक्षिण भारतीय सिनेमा और हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता आर माधवन के बेटे ने अभी इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है, क्योंकि वह स्विमिंग में अपना करियर बना रहे और अपने पिता का नाम खूब रोशन कर रहे हैं।
जहां आर माधवन अपनी फिल्म “रॉकेट्रीः द नंबी इफेक्ट” को मिल रही वाहवाही से खुश हैं। इसी बीच उनकी खुशखबरी अब दोगुनी हो गई है। जी हां, उनके बेटे वेदांत ने स्विमिंग में नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर अपने पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। आर माधवन इस वजह से बहुत खुश और गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की है।
आर माधवन के बेटे ने कर दिखाया बड़ा कमाल
आपको बता दें कि अभिनेता आर माधवन के बेटे वेदांत ने नेशनल जूनियर रिकॉर्ड 1500 मीटर फ्रीस्टाइल का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है। आर माधवन ने बेटे की इस उपलब्धि के बारे में सोशल मीडिया पर फैंस को बताया है। आर माधवन के बेटे ने जो उपलब्धि हासिल की है, उससे वह बहुत खुश हैं।
आर माधवन में शेयर किया बेटे का वीडियो
Never say never . 🙏🙏🙏❤️❤️🤗🤗 National Junior Record for 1500m freestyle broken. ❤️❤️🙏🙏@VedaantMadhavan pic.twitter.com/Vx6R2PDfwc
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) July 17, 2022
सोशल मीडिया पर आर माधवन ने अपने बेटे वेदांत का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ” कभी भी ना मत कहिए। 1500 मी. फ्रीस्टाइल नेशनल जूनियर रिकॉर्ड तोड़ा।” माधवन ने अपने बेटे को भी इस ट्वीट में टैग किया है। आर माधवन ने अपने बेटे का जो वीडियो शेयर किया है उसमें उसमें वेदांत को स्विमिंग करते हुए देखा जा सकता है। तभी कमेंटेटर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि लगभग 16 मिनट में उन्होंने अद्वैत पेज के 780 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
फैंस दे रहे हैं बधाई
आर माधवन के द्वारा शेयर किए गए पोस्ट पर फैंस वेदांत को खूब बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने यह कहा कि “वेदांत को बधाई। फैमिली के लिए सेलिब्रेशन का मौका।” वहीं एक दूसरे फैन ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए यह कहा कि “उम्मीद है आपके जैसे और पैरेंट्स मिले।” इसी प्रकार से लगातार फैंस अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें बधाई दे रहे हैं।
पहले भी मेडल जीत चुके हैं वेदांत
आपका भी बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि वेदांत ने कोई मेडल जीता है। वह पहले भी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। अप्रैल के महीने में भी एक प्रतियोगिता में वेदांत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था, जिसकी खुशी जाहिर करते हुए आर माधवन ने सोशल मीडिया पर फैंस को इसकी जानकारी दी थी।