बॉलीवुड

अमृता से तलाक के बाद सैफ को लगा था तगड़ा झटका, रोते हुए कटती थी रातें,इस वजह से तड़पते थे एक्टर

अक्सर देखा गया है कि रिश्तो में अपनेपन की भावना की खातिर ही व्यक्ति एक दूसरे पर मर-मिटने तक को तैयार हो जाते हैं। हर इंसान अपनी जिंदगी में उन्हीं रिश्तों में रहना पसंद करता है, जिस रिश्ते में उनको खुशी मिलती है और रिश्ते भी लोग इसलिए ही जोड़ते हैं कि उनकी जिंदगी में रिश्ता बाहर लेकर आएगा। लेकिन कई बार रिश्ते आपको दर्द, तकलीफ के सिवाय और कुछ नहीं देते हैं। कुछ रिश्तो में सिर्फ दर्द ही दर्द के सिवा कुछ नहीं बचता है।

वहीं बॉलीवुड के नवाब यानी अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह के रिश्ते में भी एक दौर ऐसा आया, जब उन्हें अपने रिश्ते में सब कुछ खत्म होता हुआ नजर आया और आखिर में जब कुछ नहीं बचा, तो दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का निर्णय ले लिया था। लेकिन अमृता से तलाक के बाद असल में सैफ अली खान को तगड़ा झटका लगा था, वह पूरी तरह से टूट गए थे। उस वक्त उनकी रातें रोते हुए कटती थीं।

अमृता सिंह और सैफ अली खान की प्रेम कहानी है बेहद दिलचस्प

आपको बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह की प्रेम कहानी बेहद दिलचस्प और अनूठी थी। यह दोनों बी-टाउन के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हुआ करते थे। आखिर हो भी क्यों ना, 80 के दशक में अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करने वाली अमृता सिंह ने उस समय स्ट्रगल एक्टर सैफ अली खान से शादी जो की।

सैफ अली खान और अमृता सिंह की पहली मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी और पहली ही मुलाकात में सैफ अली खान अपना दिल अमृता सिंह को दे बैठे थे। दूसरी मुलाकात में दोनों के बीच किस होते हुए ही प्यार का आगाज हो गया था और तीसरे मुलाकात में दोनों ने यह फैसला कर लिया था कि जिंदगी उन्हें साथ बितानी है।

अमृता सिंह और सैफ अली खान की शादी

जब अमृता सिंह अपने करियर की ऊंचाइयों पर ,थीं तो उन्होंने सैफ अली खान से शादी करने का फैसला ले लिया था। दोनों ही एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। अमृता सिंह और सैफ अली खान ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर साल 1991 में शादी रचाई थी। इन दोनों की शादी कई वजहों के चलते चर्चाओं में आई थी।

असल में शादी के समय अमृता सिंह जहां इंडस्ट्री की चर्चित स्टार थीं। वहीं सैफ अली खान ने तब फिल्मों में डेब्यू भी नहीं किया था। इतना ही नहीं बल्कि सैफ अली खान उम्र में भी अमृता सिंह से 12 साल छोटे थे। दोनों ने उम्र की वीडियो को तोड़कर एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाईं।

लेकिन जब साथ रहने की बारी आई तो रिश्ते में इतनी कड़वाहट आई कि दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। उनकी किस्मत में मिलना भी लिखा था और बिछड़ना भी। लिहाजा वह मिले भी और फिर बिछड़ गए।

2004 में हो गया था तलाक

शादी के बाद अमृता सिंह और सैफ अली खान दो बच्चों के माता-पिता बने, जिनका नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है। लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास उत्पन्न होने लगी, जिसका नतीजा यह हुआ कि साल 2004 में दोनों तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गए। इन्होंने अपने रिश्ते को हमेशा हमेशा के लिए ख़त्म कर लिया था।

बच्चों से दूर होकर तड़पते थे सैफ अली खान

वहीं अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि तलाक के बाद उन्हें उनके बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान से मिलने की इजाजत तक नहीं थी, क्योंकि अमृता नहीं चाहती थीं कि सारा और इब्राहिम अपने पिता से मिले। उस समय सारा 9-10 साल की थीं, तो वहीं इब्राहिम महज तीन-चार साल के थे।

ऐसे में सैफ अली खान हमेशा अपने बच्चों की तस्वीर पर्स में रखा करते थे और उसे देख कर रोते रहते थे। उस वक्त सैफ अली खान ने इंटरव्यू के दौरान अमृता सिंह पर काफी गुस्सा भी जाहिर किया था। उन्होंने यह भी कह दिया था कि जब उनके बच्चे बड़े हो जाएंगे, तो उन्हें क्या जवाब देंगी। तब बच्चे उनसे सवाल जरूर पूछेंगे।

Related Articles

Back to top button