बॉलीवुड

अमिताभ बच्चन संग कुर्सी पर बैठा मासूम बच्चा आज बॉलीवुड पर करता है राज, क्या पहचान पाए आप?

सोशल मीडिया पर अक्सर बॉलीवुड के सितारों की पुरानी और बचपन की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिन्हें फैंस पहचानने का खूब प्रयास करते हैं परंतु ज्यादातर पहचान नहीं पाते हैं। इसी बीच आज हम आपको एक और तस्वीर दिखाने जा रहे हैं। इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन के साथ कुर्सी पर एक छोटा मासूम सा बच्चा बैठा हुआ है, जिसे आपको पहचानना है।

तस्वीर में देखा जा सकता है कि महानायक अमिताभ बच्चन स्क्रिप्ट पर अपना पूरा ध्यान देता हुआ बच्चा नजर आ रहा है। आखिर यह बच्चा है कौन? आप इस बच्चे के मासूम चेहरे पर बिल्कुल भी मत जाइए क्योंकि आज के समय में यह बच्चा “सुपरहीरो” बन चुका है। यह अपने लुक से हर किसी को कायल कर देता है। इतना ही नहीं बल्कि यह अच्छे से अच्छे एक्टर का पत्ता भी काट रहा है।

क्या आपने पहचाना?

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री को कई साल दिए हैं। मौजूदा समय में यह बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाते हैं। बिग बी ने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर हर किसी के दिल में अपने लिए एक खास जगह बनाई है और यह आज भी लगातार इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। मौजूदा समय में इनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अमिताभ बच्चन के चाहने वाले मौजूद हैं।

अमिताभ बच्चन के फैंस उन्हें अलग-अलग नामों से पहचानते हैं। लेकिन जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें अमिताभ बच्चन के साथ बॉलीवुड का एक और सुपरस्टार भी दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर में तो अमिताभ बच्चन को सभी लोग पहचान गए परंतु दूसरा स्टार कौन है? उसे पहचानने में लोगों को बहुत मुश्किल हो रही है। यह इस समय बॉलीवुड पर राज करते हैं।

जानिए कौन है यह बच्चा

यह ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन कुर्सी पर बैठकर अपनी स्क्रिप्ट पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं और वहीं पास में दूसरी कुर्सी पर एक मासूम सा बच्चा उन्हें बड़े ही गौर से देखता ही जा रहा है। अगर आप अभी तक इस बच्चे को नहीं पहचान पाए हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर यह छोटा बच्चा कौन है।

आपको बता दें कि यह छोटा बच्चा कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर ऋतिक रोशन हैं। जी हां, इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन को स्क्रिप्ट पढ़ते हुए जो बच्चा उन्हें गौर से देख रहा है वह ऋतिक रौशन हैं।

ऋतिक रोशन का वर्क फ्रंट

अगर हम अभिनेता ऋतिक रोशन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्टर ऋतिक रोशन बहुत ही जल्द सैफ अली खान के साथ फिल्म “विक्रम वेधा” में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन खलनायक का रोल निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं सैफ अली खान पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले कर रहे हैं।

इसके अलावा अभिनेता ऋतिक रोशन दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म “फाइटर” में भी दिखाई देंगे। इस फिल्म की शूटिंग अभी जारी है। वहीं ऐसी भी खबर निकल कर सामने आ रही है कि ऋतिक रोशन यशराज के बैनर तले बनी फिल्म “वॉर” के सीक्वल में भी नजर आने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button