विशेष

ट्रेन कैंसिल होने पर भारतीय रेलवे ने कॉलेज छात्र के लिए बुक करा दी कैब, ये है पूरा मामला

यदि हमें लंबी दूरी की यात्रा पर जाना हो, तो सबसे पहले ट्रेन का ही ख्याल आता है। ट्रेन से सफर करना आरामदायक और सुविधाजनक होता है। दूरस्थ स्थानों के लिए यह सर्वोत्तम साधन है। रोजाना ही लाखों-करोड़ों यात्री ट्रेन से सफर करते हैं लेकिन अक्सर आप लोगों ने यह देखा होगा या फिर हो सकता है कि आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि कई कारणों से ट्रेनें मौके पर रद्द कर दी जाती हैं।

ऐसी स्थिति में यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वहीं भारतीय रेलवे भी ऐसी स्थिति में ज्यादा से ज्यादा यही मदद करती है की टिकट के पैसे वापस हो जाते हैं। लेकिन फिर भी लोगों की परेशानी तो वैसे की वैसी ही बनी रहती है क्योंकि वह ट्रेन रद्द होने की वजह से यात्रा नहीं कर पाए।

हो सकता है कि किसी को कोई जरूरी काम हो लेकिन मौके पर ही ट्रेन रद्द होने की वजह से मुसीबत वैसी ही बनी रहती है। अगर किसी को उसी तारीख में एक निश्चित समय पर किसी जरूरी जगह पहुंचना हो तो ऐसे में भला व्यक्ति करे भी तो क्या करे।

ट्रेन कैंसिल होने पर रेलवे ने की मदद

जब ट्रेन कैंसिल हो जाए तो भारतीय रेलवे यात्री को गंतव्य तक पहुंचाने की कोई और व्यवस्था करेगा, शायद ही किसी ने यह नहीं सोचा होगा और किसी के मन में शायद ऐसा ख्याल भी नहीं आया होगा। लेकिन इसी बीच एक छात्र की ऐसी उम्मीद सच साबित हो गई। दरअसल, गुजरात के एक छात्र को एकता नगर से वडोदरा जाना था परंतु एकदम से ही मौके पर ही उसकी ट्रेन कैंसिल हो गई थी।

जब छात्र की यह समस्या भारतीय रेलवे तक पहुंची, तो भारतीय रेलवे द्वारा इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया, जिसके बाद सत्यम गढ़वी नामक इस छात्र के लिए भारतीय रेलवे ने एक कैब बुक करा दी, ताकि वह वडोदरा से चेन्नई के लिए अपनी ट्रेन पकड़ सके।

भारतीय रेलवे ने छात्र के लिए बुक कराई कैब

IIT मद्रास के इंजीनियरिंग छात्र सत्यम गढ़वी को अपने घर से वापस कॉलेज लौटना था। उन्होंने एकता नगर से वडोदरा के लिए एक ट्रेन बुक की थी। आगे वडोदरा से उन्हें चेन्नई के लिए ट्रेन लेनी थी, जो बारिश के कारण पटरियों पर पानी भर जाने की वजह से कैंसिल हो गई थी। ऐसे में भारतीय रेलवे ने इस छात्र की मदद करने का निर्णय लिया।

रेलवे ने सत्यम गढ़वी के लिए एकता नगर से वडोदरा के लिए कैब बुक कराई, ताकि वह वहां से चेन्नई जा सके। सत्यम ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश साझा किया और उनकी मदद करने के लिए अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया।

वीडियो शेयर कर धन्यवाद दिया


सत्यम ने भारतीय रेलवे द्वारा की गई मदद के लिए अधिकारियों को धन्यवाद देने के लिए ट्विटर पर एक वीडियो संदेश शेयर करते हुए कहा कि “आज, मैं अपनी यात्रा को सफल बनाने के लिए एकता नगर और वडोदरा के पूरे रेलवे विभाग का बहुत आभारी हूं। मैंने जो ट्रेन बुक की थी, उसे एकता नगर से 9:15 बजे प्रस्थान करना था, लेकिन बारिश के कारण पटरियों पर पानी भर जाने की वजह से आखिरी समय में ट्रेन रद्द कर दी गई।”

उन्होंने आगे यह कहा कि “ट्रेन रद्द होने के बाद एकता नगर के सहयोगी स्टाफ ने मेरे लिए एक कैब बुक कर दी। उन्होंने दिखाया कि वे रेलवे के प्रत्येक यात्री को कितना महत्व देते हैं। ड्राइवर अच्छा था। उन्होंने वडोदरा से ट्रेन पकड़ने को एक चुनौती के रूप में लिया।”

लोग कर रहे तारीफ

जैसे ही सत्यम का यह वीडियो वायरल हुआ, तो उसके बाद लोग भारतीय रेलवे की खूब तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो पर बहुत से लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button