मनोरंजन

पत्नी राधिका पंडित संग रोमांटिक वेकेशन पर पहुचें KGF स्टार यश, खूबसूरत तस्वीरें आई सामने

कन्नड़ स्टार यश को आज पूरे भारत में लोकप्रियता मिल रही है। फिल्म “केजीएफ चैप्टर 1” की अपार सफलता के बाद पूरे भारत में लोग अभिनेता यश को बेहद पसंद करते हैं। वहीं “केजीएफ” के सीक्वल को करने के बाद अब लाखों लोग “केजीएफ चैप्टर 3” का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रॉकी भाई का क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। केजीएफ की अपार सफलता के बाद अब साउथ के सुपरहिट एक्टर यश पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं। उनकी लोकप्रियता का आलम इस कदर है कि फैंस सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं।

यश की फिल्म KGF 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। दुनियाभर में इस फिल्म ने जमकर कमाई की। अभिनेता यश ने आज जो कामयाबी हासिल की है, उसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत है और उन्होंने आज अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई है। साउथ सुपरस्टार यश अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा का विषय बने रहते हैं। उनकी हैप्पी मैरिड लाइफ की झलक अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलती रहती है।

भले ही सुपरस्टार यश सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं रहते हैं परंतु वह अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्मों से जुड़ी हुई फोटोस या फैमिली की तस्वीरें साझा करते रहते हैं। इसी बीच उन्होंने हाल ही में अपनी वेकेशन की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अपनी पत्नी राधिका पंडित के साथ रोमांटिक मोमेंट एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं।

आप सभी लोग तस्वीरों में देख सकते हैं कि सुपरस्टार यश अपनी पत्नी राधिका पंडित के साथ क्वालिटी टाइम व्यतीत करते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि यश की पत्नी राधिका पंडित भी अभिनेत्री रह चुकी हैं। लेकिन यश से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया था। इन दिनों वह अपने परिवार को पूरा समय दे रही हैं।

अभिनेता यश और राधिका पंडित ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली। आज दोनों दो बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं और एक बेहद अच्छी पारिवारिक जिंदगी जी रहे हैं। जो लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं वह बेहद खूबसूरत लग रही है। यह तस्वीरें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

आप सभी लोग इस तस्वीर में देख सकते हैं कि साउथ सुपरस्टार यश अपनी पत्नी राधिका पंडित के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में यश डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं अगर हम उनकी पत्नी राधिका की बात करें, तो वह भी काफी स्टनिंग लग रही हैं।

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि राधिका पंडित खूबसूरत वादियों के बीच पोज देती हुई नजर आ रही हैं।यश और राधिका पंडित अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर कर कपल गोल्स देते हैं।

बताते चलें कि सुपर स्टार यश और राधिका पंडित की मुलाकात साल 2004 में उनकी टीवी शो “नंदा गोकुला” के सेट पर हुई थी। कई सालों तक डेटिंग करने के बाद यह दोनों साल 2016 में विवाह के बंधन में बंध गए थे। यह दोनों एक बेटी और बेटा के माता-पिता है, जिनका नाम आयरा और बेटा यथर्व है।

Related Articles

Back to top button