मनोरंजन

इस शख्स की अनोखी कला के लोग हुए मुरीद, दोनों हाथों को पीछे ले जाकर बना दिया कमाल का चित्र:Video

कई लोग हैं, जिनको चित्र बनाने का बहुत शौक होता है। लोग कभी जानवरों का चित्र बनाते हैं, तो कभी पक्षियों का चित्र बनाते हैं। लेकिन ड्राइंग करना दिखने में चाहे जितना आसान काम क्यों ना लगे परंतु यह उतना ही अधिक मुश्किल होता है। सिर्फ हाथ में पेंसिल लेकर पन्ने पर लकीरें खींचने से ड्राइंग नहीं बनती है। इसके लिए हुनर की जरूरत पड़ती है। सोच चाहिए और चित्र के माध्यम से संदेश दे पाने की कला भी आने बहुत ही जरूरी है। लेकिन बहुत ही कम लोगों में यह कला देखने को मिलते हैं।

आज हम एक ऐसे शख्स का वीडियो लेकर आए हैं, जिसके अंदर चित्र बनाने की एक ऐसी कला है, जिसको देखने के बाद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। आमतौर पर देखा गया है कि लोग ड्राइंग करते हैं, वह एक ही हाथ से चित्र बनाने में सक्षम होते हैं लेकिन क्या आप लोगों ने कभी किसी को दोनों हाथों से चित्र बनाते हुए देखा है और वह भी बिना चित्र की तरह से देखे हुए?

जी हां, इन दिनों फेसबुक पर एक शख्स वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह शख्स ब्लैक बोर्ड पर चित्र बनाता हुआ नजर आ रहा है और सबसे बड़ी बात यह है कि शख्स बिना देखे ही चित्र बना रहा है और उसने अपने दोनों हाथों का इस्तेमाल करते हुए बड़ी खूबसूरती के साथ कमाल का चित्र बनाया।

शख्स ने दोनों हाथों से बना दिया कमाल का चित्र

फेसबुक पर यह वीडियो हिंदुइज्म नाओ ग्लोबल प्रेस नाम के अकाउंट पर साझा किया गया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आप लोग इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स किसी क्लास रूम में बैठा हुआ नजर आ रहा है। उसके पीछे बड़ा सा ब्लैक बोर्ड भी देखा जा सकता है। उसने अपना चेहरा कैमरे की तरफ किया हुआ है।

मगर शख्स दोनों हाथों को पीछे ले जाकर चित्र बनाता हुआ दिख रहा है। शख्स ने अपने दोनों हाथों में चॉक पकड़ा हुआ है। जैसे जैसे चित्र पूरा होता जा रहा है लोगों को समझ आ गया कि वह राजा महाराजा का चेहरा बना रहा है। जब चित्र पूरा हो गया तो इसमें एक तरफ वीर शिवाजी हैं, तो दूसरी तरफ महाराणा प्रताप का चित्र दिखा।

वीडियो देख प्रतिक्रिया दे रहे हैं लोग

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वहीं एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने यह लिखा है कि “प्रशंसनीय चित्रकारी है, यह निष्ठा की उपलब्धि है।” वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए यह कहा है कि “अद्भुत एवं अलौकिक कला, आपकी साधना को प्रणाम!”


एक यूजर ने यह लिखा है कि “आगे शीशा लगाकर शख्स ड्रॉइंग कर रहा है।” मगर जवाब में लोगों ने कहा है कि “भले ही शीशा हो, पर इस तरह से भी ड्रॉ करना मुश्किल काम है।” वहीं एक और यूजर ने कहा है कि “श्री महाराणा प्रताप सिंह जी और श्री शिवाजी महाराज जी की प्रतिमा। बहुत-बहुत बधाई हो आपको। बहुत ही जबरदस्त टैलेंट है आपका।” इसी प्रकार से लगातार लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button