IAS शाहिद चौधरी ने 10वीं की मार्कशीट शेयर कर दिया ये खास संदेश, गणित में आये थे सब से कम नंबर

माता-पिता यही चाहते हैं कि उनका बच्चा अच्छी पढ़ाई-लिखाई करके अच्छे नंबर के साथ पास हो और जिंदगी में वह कुछ बेहतर करे। यही वजह है कि अक्सर माता-पिता अपने बच्चों को कम नंबर आने पर निराश हो जाते हैं। लेकिन अगर जीवन में कुछ बड़ा करना है तो इसके लिए ज्यादा नंबर लाना कोई आवश्यक नहीं है। जी हां, क्योंकि कम नंबर के साथ भी कोई बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है। आप अपनी मेहनत और अपने आत्मविश्वास के दम पर किसी भी क्षेत्र में जीत हासिल कर सकते हैं।
अक्सर देखा गया है कि भारत में लोगों का यही सोचना होता है कि जो छात्र स्कूल में अच्छे नंबर नहीं लाते। उनके भविष्य में अंधकार ही भरा होता है। पहले तो खेलकूद में रुचि रखने वाले बच्चों को भी ताना दिया जाता था। लेकिन बीते कुछ सालों में खेलकूद को लेकर भावनाएं बदली हैं। आज भी जिन बच्चों को सिर्फ पास मार्क्स मिलते हैं उन्हें शिक्षक ताना मारते हैं। यही कहते हैं कि जिंदगी में आगे क्या करोगे, फलाने को देखो कितनी मेहनत करता है।
IAS अधिकारी ने शेयर की मार्कशीट
बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर आईएएस अधिकारी अपने मार्क्स शेयर कर छात्रों को मोटिवेट करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर अपनी 10वीं की मार्कशीट साझा की थी। अब जम्मू और कश्मीर कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी शाहिद चौधरी ने भी ट्विटर पर अपनी 10 वीं की मार्कशीट शेयर की है, जिसमें उन्हें 500 में से सिर्फ 339 अंक ही मिले थे।
आईएएस अधिकारी शाहिद चौधरी में उन लोगों को यह ख़ास संदेश दिया है, जो नंबर्स को ही सफलता का पैमाना समझते हैं। ट्विटर पर आईएएस अधिकारी ने अपनी मार्कशीट शेयर की। कक्षा दसवीं में आईएएस शाहिद चौधरी को 90% अंक भी नहीं मिले थे। लेकिन इसके बावजूद भी आज वह आईएएस अधिकारी हैं।
मैथ्स में 55 नंबर मिले थे
आईएएस अधिकारी शाहिद चौधरी ने ट्विटर पर अपनी दसवीं की मार्कशीट शेयर करते हुए यह लिखा है कि 1997 में 10वीं की परीक्षा पास की थी। ट्विटर पर उन्होंने बताया कि लोगों ने उनसे कई बार दसवीं की मार्कशीट शेयर करने की गुजारिश की थी। उन्हें 500 में से 339 यानी 67.8% मिले थे। मैथ्स और सोशल स्टडीज में उन्हें 55 अंक प्राप्त हुए थे। आईएएस अधिकारी की इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए नजर आ रहे हैं।
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
आईएएस अधिकारी शाहिद चौधरी से एक यूजर ने कहा कि उनका मैथ्स और सोशल स्टडीज में हाथ तंग था। जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि मैथ्स में उन्हें दोस्तों से मदद मिल जाती थी। सोशल स्टडीज का बदला उन्होंने यूपीएससी में सोशलॉजी चुनकर निकाली।
लगातार पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स के प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि आपकी जनरेशन का अच्छा था वैसे सर, पर क्या करें आज तो कंपटीशन बादल के ऊपर है। आपको बता दें कि आईएसए शाहिद द्वारा शेयर की गई पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस ट्वीट को 51 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं 299 रीट्वीट्स हुए हैं। उनकी मार्कशीट को देखकर लोगों ने तरह तरह के कमेंट भी किए हैं।