शनि के वक्री होने से इन 3 राशियों की कुंडली में बना “धन राजयोग”, 2 माह तक कराएगा तगड़ा धन लाभ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी ग्रह की चाल का प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलता है परंतु कुछ राशियों को ग्रहों के गोचर, वक्री और मार्गी होने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। आपको बता दें कि शनि ने जुलाई में मकर राशि में वक्री अवस्था में प्रवेश किया था। शनि को न्याय प्रिय देवता माना जाता है और यह हर मनुष्य के कर्मों के अनुसार ही फल प्रदान करते हैं। जो लोग अपने जीवन में अच्छे कार्य करते हैं, सही मार्ग पर चलकर अपना जीवन व्यतीत करते हैं उनके ऊपर शनिदेव की कृपा दृष्टि बनी रहती है।
वहीं जो लोग गलत कामों को करते हैं उनको शनिदेव के प्रकोप का सामना करना पड़ता है। शनि देव के नाम मात्र से ही लोगों के अंदर भय बैठ जाता है। लोग हमेशा शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय और इनकी पूजा अर्चना करते हैं। लेकिन अगर आप शनिदेव की कृपा पाना चाहते हैं, तो आप अपने कर्मों को सुधारें।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि के वक्री अवस्था में होने से ऐसी तीन राशि वाले हैं, जिनकी कुंडली में “धन राजयोग” का निर्माण हो रहा है, जो इस राशि वालों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। तो चलिए जानते हैं आखिर किन राशि वालों को धन राजयोग का फायदा मिलने वाला है।
मेष राशि
शनि के वक्री होने से इस राशि वालों की कुंडली में धन राजयोग का निर्माण हो रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस योग से व्यापार और करियर में मन मुताबिक सफलता प्राप्त होगी। इस राशि के लोगों की गोचर कुंडली में रूचक और शश नाम के राजयोग का निर्माण हो रहा है जो बहुत शुभ फलदाई माना जाता है। इस योग की वजह से व्यक्ति को आकस्मिक धन लाभ की प्राप्ति होने के योग बने हुए हैं।
व्यापार करने वाले लोगों को अच्छा धन लाभ होने की संभावना है। इस समय के दौरान राजसत्ता की प्राप्ति हो सकती है। शुक्र और गुरु ग्रह स्वराशि में विराजमान होने की वजह से नई नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं। इस समय के दौरान आपको अपने भाग्य का पूरा पूरा साथ प्राप्त होगा। अगर आप इस दौरान टाइगर स्टोन धारण करते हैं, तो इससे लाभ मिलेगा।
मिथुन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि में धन राजयोग बनने की वजह से भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। इस राशि वाले व्यक्तियों की गोचर कुंडली में भद्र और हंस नाम के राजयोग का निर्माण हो रहा है जो कि व्यापार में बहुत अच्छा लाभ दिलाएगा। इस अवधि में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। जो लोग राजनीति में सक्रिय हैं, उन्हें अच्छी सफलता मिलने के योग हैं।
इस अवधि में नई नौकरी का प्रस्ताव मिलने की संभावना है। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उनको प्रमोशन और अप्रेजल मिल सकता है। जो लोग विदेश से जुड़े हुए व्यापार में लगे हुए हैं, उन्हें विशेष रूप से धन लाभ की प्राप्ति होगी। अगर आप इस अवधि में ओनेक्स रत्न धारण करते हैं तो लाभकारी सिद्ध होगा।
कन्या राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि वाले लोगों की गोचर कुंडली में हंस और भद्र नाम के राजयोग का निर्माण हो रहा है, जिसके चलते किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। अगर आपके कार्य अटके हुए हैं, तो वह जरूर पूरे हो सकते हैं। वहीं संतान पक्ष से भी कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इस समय सफलता प्राप्त होगी।
व्यापार से जुड़ी हुई यात्रा पर जा सकते हैं, जो लाभदायी रहेगी। अगर कोर्ट कचहरी का मामला चल रहा है, तो उसमें भी सफलता मिलने के योग हैं। अगर इस दौरान पन्ना धारण किया जाए, तो यह लाभकारी सिद्ध होगा।