कभी महफिल की शान हुआ करतीं थीं ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां लेकिन आज हैं फिल्म इंडस्ट्री से गायब

हिन्दी सिनेमा जगत में हर किसी के लिए पहचान बनाना आसान बात नही है। वहीं कई सितारें शुरुआत में चमके और बाद में कहां गायब हो गए यह किसी को खबर नहीं रही। लेकिन आज हम आपको बताएंगे उन अभिनेत्रियों के बारे में खास जो शुरू आती करियर में तो हिट रहीं लेकिन बाद में फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं।
रिंकी खन्ना
बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना की दो बेटियों से तो आप वाकिफ ही होंगे। पहली ट्विंकल खन्ना और दूसरी बेटी रिंकी खन्ना। ट्विंकल खन्ना की तरह ही रिंकी खन्ना ने भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा पर अफसोस रिंकी का फिल्म इंडस्ट्री पर जादू नहीं चल सका, और फिर उन्होंने शादी के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। फिलहाल रिंकी अपने पति और बेटी के साथ विदेश में रह रही हैं।
आरती छाबड़िया
फिल्म ‘अवारा पागल दीवाना’ में लीड किरदार निभाने वाली अभिनेत्री आरती छाबड़िया को तो आप बखूबी पहचानते होंगे। आरती को बॉलीवुड में कुछ ज्यादा रोल्स ऑफर नहीं हुए, जिसके बाद आरती ने साउथ फिल्मों की तरफ अपना रुख किया। साल 2019 को आरती बॉयफ्रेंड विशारद बीदासेसी के साथ शादी करके सेटल हो गई हैं।
ट्यूलिप जोशी
खूबसूरत अभिनेत्री ट्यूलिप जोशी बॉलीवुड के वन फिल्म स्टार्स की लिस्ट में शुमार हैं। फिल्म ‘मेरे यार की शादी है’ से ट्यूलिप ने एक्टिंग करियर की शुरूआत की। बता दें कि ट्यूलिप के करियर की ज्यादातर फिल्में अननोटिस्ड ही रहीं, जिसके बाद ट्यूलिप ने कैप्टन विनोद नायर संग शादी रचाई और अब वह अपनी शादी-शुदा जिंदगी में व्यस्त हैं।
प्रीती झंगियानी
कभी फिल्म ‘मोहब्बतें’ से मशहूर हुईं अभिनेत्री प्रीती झंगियानी भी अब बॉलीवुड से दूर हैं। साल 2000 में फिल्म ‘मोहब्बतें’ से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री प्रीति झंगितानी ने 23 मार्च 2008 को मॉडल और एक्टर प्रवीण डबास संग शादी के रचाई। उनके दो बेटे हैं जयवीर और देव हैं।
रीमा सेन
अभिनेत्री रीमा सेन अभिनेता फरदीन खान के साथ साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम हो गए आपके’ से बॉलीवुड में लॉन्च हुई थीं। रीमा ना सिर्फ साउथ की बल्कि हिंदी फिल्मों में मालामाल वीकली, गैग्स ऑफ वासेपुर और जाल द ट्रैप जैसी फिल्मों में काम कर खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं। साल 2012 में रीमा ने बिजनेसमैन शिव करन सिंह से शादी की और फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया।
रिमी सेन
फिल्म ‘हंगामा’ से बॉलीवुड में धमाका करने वाली रिमी सेन को दर्शकों का खूब प्यार मिला। खास बात तो यह है कि इस फिल्म के लिए रिमी को फिल्म फेयर के बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया। लेकिन रिमी की ज्यादातर फिल्में बेअसर साबित हुईं। धीरे-धीरे रिमी भी गुमनाम हो गईं।
साक्षी शिवानंद
साक्षी शिवानंद को तो आप पहचानते ही होंगे वह उन सितारों में से एक हैं जिनका फिल्मी करियर अंडरवर्ल्ड से मिल रहीं धमकियों के कारण तबाह हो गया। 1998 में आई फिल्म ज़ंजीर से अभिनय करियर की शुरूआत करने शादी साक्षी फिर फिल्मी लाइमलाइट से दूर हो गईं। इंडस्ट्री में अंडरवर्ल्ड के बढ़ते दखल को देखते हुए साक्षी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रूख कर लिया था और वहां अपने करियर को अलग पहचान दे दी।