अपनी हॉटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में रहतीं हैं युवराज सिंह की Ex किम शर्मा, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हॉट एंड बोल्ड अभिनेत्री मौजूद हैं। जो ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि कई बार अपने बोल्ड अंदाज के चलते कई दिनों तक चर्चा का विषय बनीं रहतीं हैं। उन्हीं में से एक हैं बोल्ड एंड हॉट अभिनेत्री किम शर्मा। फिलहाल किम शर्मा फिल्मी लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए वह हमेशा अपने फैंस के बीच एक्टिव रहतीं हैं। किम शर्मा अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी हॉटनेस और अफेयर की खबरों के चलते सुर्खियों में रहीं। किम अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं जो कि फैंस द्वारा बेहद पसंद की जाती हैं।
View this post on Instagram
Weekends used to come with the possibility of a pool #fridayflashback #vacances #inmyhead
हॉटनेस के कारण मशहूर
किम शर्मा किसी भी स्पेशल-डे यानी त्योहार को खास तरीके से सेलिब्रेट करना पसंद करती हैं। पिछले साल कुछ ऐसा ही हुआ जब किम शर्मा अपने क्रिसमस और न्यू ईयर के चलते वेकेशन पर निकल गईं थीं। अपनी उन्हीं तस्वीरों के चलते पिछले साल किम पे खूब सुर्खियां बटोरी। दरअसल, किम की वो सभी तस्वीरें बिकनी में थीं। जिसमें किम शर्मा की फिटनेस के साथ-साथ हॉटनेस भी नज़र आ रही थी। इन तस्वीरों में किम शर्मा अकेली नहीं बल्कि उनकी फ्रेंड भी हॉट अवतार में नज़र आईं। उस दौरान किम शर्मा वेकेशन पर अपने गर्ल्स स्क्वॉड के साथ गई थीं।
इस वेकेशन के दौरान किम शर्मा ने लगातार अपनी हॉट तस्वीरों की अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर झड़िया लगा दी थीं। आप भी देखिए किम को वो हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें जिसे देखने के बाद आपकी आंखें भी खुली-की-खुली रह जाएंगी। बता दें कि किम शर्मा कई बार अपनी बिकनी तस्वीरों के चलते सुर्खियों का केंद्र बन चुकी हैं। खास बात तो यह है कि उनके फैंस को भी काम का यह अंदाज बेहद पसंद आता है।
हेजल की भी अच्छी दोस्त है किम शर्मा
किम शर्मा भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ अफेयर के चलते भी सुर्खियों में रहीं। फिलहाल किम और युवराज का ब्रेकअप हुए लंबा समय हो चुका है, लेकिन दोनों की दोस्ती कायम है। जानकारी के लिए बता दें कि किम ना सिर्फ युवराज बल्कि उनकी पत्नी हेजल की भी बहुत अच्छी दोस्त हैं।
बिजनेसमैन पति से हुईं अलग
बता दें कि 40 साल की किम शर्मा ने बिजनेसमैन अली पंजानी संग शादी रचाई थी। लेकिन पंजानी संग किम का रिश्ता साल 2010 से लेकर 2016 तक ही चला, बाद में दोनों अलग हो गए। खबरें यह भी आईं की किम को पता पंजानी ने किसी और के लिए छोड़ दिया था, और कहा जाने लगा कि तलाक के बाद काम के लिए गुजारा करना मुश्किल हो गया था और वो काम की तलाश में थीं।
लेकिन इन सभी खबरों को अफवाहें बताकर किम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर कहा कि उनके पास एक खास इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके पास काफी पैसा है और वो काम के लिए भी नहीं भटक रहीं। फिलहाल किम अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं।
बॉलीवुड से जुड़ी हर दिलचस्प जानकारी जानने के लिए इंडिया फीड्स के साथ जुड़ें रहें।