Haryana Crime News: एक तरफ छिपी थी 11 साल के मासूम की लाश और दूसरी ओर मदरसे में चल रही थी पढ़ाई

Haryana Crime News: देश की राजधानी दिल्ली से सटा हरियाणा राज्य क्राइम के मामले बेहद कुख्यात होता जा रहा है। यहां चोरी-फ्रॉड तो मानो आम है वहीं मर्डर जैसे वारदात भी रोज सुनने को मिल जाते है। ऐसा ही एक सनसनी खेज मामला हरियाणा (Haryana) के नूंह जिले से सामने आया है, जहां एक मदरसे में एक 11 साल के बच्चे की डेड बॉडी पाई गई है।
3 दिन बाद बदबू आने पर मदरसे से निकाली गई डेड बॉडी
बताया जा रहा है कि 11 साल का समीर तीन दिनों से गायब था, ऐसे में उसके परिजन जहां उसकी तलाश में लगे थें वहीं समीर की लाश तीन बाद उसी मदरसे से निकाली गई जहां वो पढ़ने जाता था। गौरतलब है कि इस दौरान मरदसा खुला हुआ था और वहां बच्चे पढ़ाई भी कर रहे थे लेकिन किसी को भी ऐसी अनहोनी की तब तक कोई आशंका नहीं हुई जब तक डेड बॉडी से बदबू नहीं आने लगी है। ऐसे में तीन रोज बाद जब मदरसे से बदबू आने लगी तो इस वारदात का खुलासा हुआ है।
पिता की मौत के बाद मदरसे में पढ़ाई के लिए मजबूर था समीर
मृतक समीर के परिजनों की माने तो वो यहां वो एक साल से उर्दू और अरबी की पढ़ाई कर रहा था। समीर के ताऊ इकबाल का कहना है कि समीर के पिता की मौत पहले ही हो चुकी थी और परिवार की गरीबी के चलते समीर इस्लामिक मदरसे में पढ़ने को मजबूर था। इकबाल आगे बताते हैं कि समीर 3 सितम्बर को मदरसे में पढ़ने पहुंचा था पर वहां से वापस लौटकर नहीं आया, बल्कि उसके गायब होने की सूचना मदरसे के संचालक के तरफ से घर पर दी गई थी।
He was 11 years & was studying in this madrasa for 1 year. I was told that my nephew had left the madrasa but did not reach home. We searched for him but couldn’t find it anywhere. This is murder. We demand that action should be taken in this: Kin of the deceased (05.09) pic.twitter.com/VFWleyVRNu
— ANI (@ANI) September 5, 2022
वहीं इस इस्लामी मदरसा के संचालक मौलाना जाकिर हुसैन का कहना है समीर 3 सितम्बर की शाम पांच बजे असर की नमाज में मौजूद था, लेकिन इसके बाद जब उसने शाम के करीब सात बजे बच्चों की हाजरी ली तो समीर उसमें मौजूद नहीं मिला। जाकिर हुसैन के अनुसार समीर के नहीं मिलने पर मदरसों और मस्जिदों में उसे तलाशा गया पर जब वो नहीं मिला तो उसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।
गौरतलब है कि पुलिस ने परिवार और मदरसा संचालक के बयान के आधार पर हत्या की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। वहीं इस वारदात (Haryana Crime News) के चलते पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।