पढ़ें मजेदार पति-पत्नी जोक्स: शादी की पहली रात पत्नी पति से कहती है , ‘मुझे डर लग रहा है …

इंसान का जीवन काफी व्यस्त हो चुका है। दिन भर इंसान अपने काम धंधे में लगा रहता है। उसके पास खुद के लिए भी समय नहीं है। अपनी बिजी लाइफ से जैसे-तैसे समय निकालकर वह परिवार के लोगों के साथ वक्त गुजारने की कोशिश करता है। लेकिन खुशी तभी मिलती है जब इंसान दिल से खुश रहता है।
जो इंसान हमेशा खुश रहता है उसकी सेहत भी अच्छी रहती है। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। सभी यूजर्स यह मजेदार चुटकुले बेहद पसंद कर रहे हैं। तो चलिए देर किस बात की, शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का यह सिलसिला-
Joke-1
Joke-2
पत्नी- जब मैं शादी करके यहाँ आयी थी तो घर में बहुत मच्छर थे।
पति- हमारी शादी होने के बाद मच्छरों ने यह कहकर मेरा घर छोड़ दिया,
अब तो परमानेंट खून पीने वाली आ गयी है,
हमारे लिए तो बचेगा ही नहीं।
Joke-3
पति ने आफिस में बैठे बैठे…
फेसबुक पर पोस्ट किया….
“पंछी बनू उड़ता फिरूं मस्त गगन में…”
तभी पत्नी का कमेंट आया…
“धरती छूते ही सब्जी ले आना अपने भवन में…
वार्ना एक भी बाल नहीं
बचेंगे तुम्हारे चमन में।“
Joke-4
Joke-5
भारतीय पत्नी संस्कारों वाली होती है…
वो कभी सबके सामने अपने पति को…
“अबे गधे” “ओये गधे” “सुन गधे”
नहीं बोलती, इसीलिए वो
Short में “A.G.” “O.G.” “Suno G” कहती है।
Joke-6
पत्नी- हमेशा मेरा आधा माथा दुखता है… लगता है,
डॉक्टर को बताना पड़ेगा…
पति- अरे उसमे क्या बताना… !!
वो तो जितना है, उतना दुखेगा…!!
बस तब से ही
पति का पूरा बदन दुःख रहा है…. !!!!
Joke-7
Joke-8
पत्नी (पति से)- चलो उठो चाय और नाश्ता बनाने जाओ…
पति- उठकर सीधा बहार की तरफ जाने लगा।
पत्नी- कहाँ जा रहे हो?
पति- वकील के पास, तुमसे तलाक चाहिए।
थोड़ी देर बाद, पति वापिस घर आकर चाय बनाने लगा।
पत्नी- क्या हुआ ?
पति- कुछ नहीं…
वकील साहिब थोड़ा पोछा लगा रहें थे।
Joke-9
पत्नी- भैया यह लौकी क्या भाव
सब्जीवाला- 50 रूप्ये किलो
पत्नी- और यह भिंडी टमाटर
पति- जल्दी करो मुझे ऑफिस के लिए देर हो रही है।
पत्नी- तुम बकवास न करो,
जल्दी में तुम्हारे जैसा पति मिला
अब सब्जी खरीदने में जल्दबाजी नहीं करूंगी
पति और सब्जीवाला चुप.
Joke-10
Joke-11
शक्की पत्नी का शक दूर करने के लिए,
पति ने दाढ़ी रख ली, पूजा, पाठ करने लगा और
गीता, रामायण भी पढ़ने लगा..!!
गरीबों की मदद करने लगा
सारे ग़लत काम छोड़ दिये और प्रभु की भक्ति में लग गया..!!
अब पत्नी फ़ोन पर , अपने पति के बारे में सहेली को बता रही थी:-
” कमीना अब स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में लगा हुआ है..!! “
Joke-12
बीवी से परेशान पति एक दिन पंडितजी के पास पहुंचा
पति- “पंडितजी, एक बात बताइये
ये जनम जनम का साथ वाली बात सच है क्या ?”
पंडितजी- “सौ फ़ीसदी सच !
पति- “मतलब मुझे अगले जनम में भी यही पत्नी मिलेगी …
पंडितजी- “बिलकुल !
पति- “हे भगवान ! फिर तो
ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा नही …!!
Joke-13
शक की इंतहा तो देखो…
पत्नी- तुम्हारी शर्ट में तो एक भी बाल नहीं मिलता है।
पति- हां तो क्या हुआ..?
पत्नी- मैं पूछती हूँ कौन है वो टकली…??