
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बहुचर्चित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसके साथ शुरू हो चुका है इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का खेल। जी हां, बता दें कि ऐसी खबरें आ रही हैं महज फिल्म को हिट कराने के लिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Brahmastra box office collection) को लेकर गलत आकड़ें जनता के सामने पेश किए जा रहे हैं। चलिए क्या है ये आकड़ों का खेल आपको जरा विस्तार से बताते हैं।
गौरतलब है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन से लेकर नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आए हैं। वहीं फिल्म में शाहरुख खान की भी कैमियो रोल है। ऐसे में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर काफी दिनों से बज बना हुआ था, वहीं अब बॉलीवुड समेत पूरे मनोरंजन जगत की नजरें इस फिल्म के क्लेक्शन पर टिकी हैं और जो इसे लेकर जो आकड़े सामने आए उसे माने तो ये फिल्म इस साल की बड़ी हिट साबित हो सकती है।
कंगना रनौत ने लगाया ‘ब्रह्मास्त्र’ के मेकर्स पर बड़ा आरोप
वहीं दूसरी तरफ ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि ‘ब्रह्मास्त्र’ की कमाई को लेकर मेकर्स द्वारा झूठ फैलाया जा रहा है। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने करण जौहर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Brahmastra box office collection) को लेकर सामने आ रहे आकड़ों को फेक बताया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का कहना है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के मेकर्स फिल्म के ग्रॉस कलेक्शन को पेश कर रहे हैं जबकि असल कमाई तो नेट कलेक्शन ही होती है।
जानिए क्या है ग्रॉस और नेट कलेक्शन का है पूरा खेल
अब अगर बात करें कि क्या है ये ग्रॉस और नेट कलेक्शन का पूरा समीकरण तो आपको बता दें कि किसी फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन उसके टिकट बिक्री से प्राप्त कुल राशि को दर्शाता है। जबकि फिल्म का नेट कलेक्शन, सर्विस और एंटरटेनमेंट जैसे टैक्सेस काटने के बाद की कमाई होती है। ऐसे में ग्रॉस कलेक्शन हमेशा से नेट कलेक्शन से बड़ी राशि होती है।
कितना है फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का असल कलेक्शन
बताया जा रहा है कि अब तक फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ने दुनिया भर में कुल 225 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। लेकिन यहां समझने वाली बात ये है कि ये फिल्म के मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिली कुल रकम नहीं हैं बल्कि इसमें से टैक्स की रकम घटकर मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के हिस्से की कमाई आती है। वहीं हर राज्य में अलग-अलग टैक्स होते हैं, ये सब कुछ इसमें शामिल है।
There are so many empty theater photos for #Brahmastra Bt not even single photo showing housefull … I wonder why 🤔 … Karan Johar & Team should ulpload once … Atleast #brahmastraboxoffice #AyanMukerji #BoycottBramhashtra #BoycottbollywoodForever #BoycottBramhastraMovie pic.twitter.com/oLWx2diHdm
— Indic Spectrum (@IndicSpectrum) September 12, 2022
बात करें फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की तो ये हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है। देखा जाए तो भारत के अलावा ‘ब्रह्मास्त्र’ ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अमेरिका में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। ऐसे में अलग-अलग जगहों और अलग-अलग स्केल पर मांपा गया फिल्म का कलेक्शन (Brahmastra box office collection) इसकी कुल कमाई को लेकर असमंज की स्थिति बना रहा है।