
भट्ट खानदान फिल्मों से कहीं अधिक अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों में रहता है। चाहें बात महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की हो या उनकी दोनो बेटियों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) की। इन सबकी लाइफ के कई किस्सें बीटाउन की हॉट गॉसिप का हिस्सा बन चुके हैं। पूजा भट्ट की लाइफ का एक ऐसा ही किस्सा यहां हम आपको बताने जा रहे हैं।
दरअसल, ये किस्सा पूजा भट्ट की लव लाइफ से जुड़ा है और वो भी एक नामी एक्टर के साथ। बता दें कि एक दौर था जब पूजा भट्ट बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) के साथ रिलेशनशिप में थी। जी हां, वहीं रणवीर शौरी जिन्हें आपने ‘लक्ष्य’, ‘सिंह इज किंग’, ‘जिस्म’ और ‘ट्रैफिक सिग्नल’ जैसी फिल्मों देखा होगा। वैसे तो रणवीर शौरी एक बेहद संजीदा और बेहतरीन कलाकार माने जाते हैं। लेकिन रिलेशनशिप में पूजा भट्ट ने जो इन पर आरोप लगाए वो हमेशा के लिए इनके पर्सनालिटी को लेकर सवाल छोड़ गए।
रणवीर शौरी की नशे की आदत के चलते होती थी मारपीट
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने फिल्म जिस्म के दौरान पूजा भट्ट और रणवीर शौरी करीब आए थे। इसके बाद दोनो लिव इन में रहने लगे थे। उस दौरान पूजा भट्ट के भाई राहुल भट्ट और परिवार के बाकी लोग इसके खिलाफ भी थे। लेकिन इसके बावजूद पूजा रणवीर के साथ ही रहने लगी थी।
हालांकि वहीं कुछ दिनों बाद ही इनके आपसी रिश्ते खुद भी खराब होने लगें। बताया जाता है कि इसकी वजह थी रणवीर शौरी की नशे की आदत। रणवीर शौरी हमेशा नशे में रहते थे और इस दौरान वो अक्सर पूजा भट्ट से मारपीट करते थे। एक बार तो उन्होनें पूजा भट्ट को इतना मारा था कि वो लहूलुहान हो गई थी। ऐसे में इसके बाद दोनो का ब्रेकअप ही हो गया।
वहीं इस पूजा भट्ट से टॉक्सिक रिलेशनशिप (Pooja Bhatt Ranvir Shorey’s toxic relationship) पर बाद में रणवीर शौरी ने भी अपना पक्ष रखा था। रणवीर ने बताया था वो नहीं बल्कि पूजा उनके साथ हिंसक व्यवहार करती थी। रणवीर का कहना था कि पूजा (Pooja Bhatt) बिना नशा किए ही उनके साथ मारपीट करने को उतारू रहती थी।
गौरतलब है कि बड़े पर्दे के अलावा इस वक्त रणवीर शौरी ओटीटी के लिए भी खूब काम कर रहे हैं। ‘टब्बर’,‘रंगबाज’,‘सीक्रेट गेम्स’, ‘लूटकेस’ और ‘सनफ्लॉवर’ जैसी वेब सीरीज में वो नजर आ चुके हैं। वहीं बहुत जल्द वो सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ भी नजर आने वाले हैं।