Queen Elizabeth के अंतिम संस्कार में इन तीन देशों को नहीं मिला निमंत्रण, वजह है बेहद खास
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत दूसरे देश के 500 से अधिक प्रमुख होगें शामिल

यूरोप का सबसे शक्तिशाली देश माने जाने वाला ब्रिटेन इस वक्त महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth) के निधन से शोक में हैं। गौरतलब है 70 साल तक ब्रिटेन पर राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ ने बीते सप्ताह स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में आखिरी सांसे ली हैं। जिसके बाद अब 19 सितम्बर को लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में उनका अंतिम संस्कार होना है।
बता दें कि इस समारोह दुनिया के अधिकांश देशों के प्रमुख और प्रतिनिधि समेत 500 विदेशी गणमान्य व्यक्ति शामिल होने जा रहा है। वहीं इस समारोह में ब्रिटेन ने तीन देशों को आमंत्रित नहीं किया है। दरअसल, इसके पीछे बेहद खास वजह है जोकि ब्रिटेन के प्रोटोकॉल के उल्लंघन से संबंधित है।
वैश्विक कूटनीति के चलते ब्रिटेन ने इन देशों पर लगाया प्रतिबंध
जी हां, बता दें कि एक तरफ जहां बाकी देशों के प्रमुख को शामिल होने के लिए आमंत्रित किए जाने के साथ उन्हें प्रोटोकॉल आदी के नियमों आदी के बारे में सूचित किया जा चुका है, तो वहीं तीन देशों को अपने प्रतिनिधि भेजने से साफ मना कर दिया है। यूरोप की विख्यात समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इस खबर की पुष्टि की है कि ब्रिटेन ने सिर्फ तीन देशों रूस, बेलारूस और म्यांमार के प्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किया है। दरअसल, इसके पीछे ब्रिटेन की वैश्विक कूटनीति और इन देशों से खराब राजनयिक संबंध है।
असल में, ब्रिटेन ने रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद से रूस के राष्ट्रपति पुतिन समेत कई रूसी नेताओं पर प्रतिबंध लगा रखे हैं। वहीं इसके साथ ही रूस और उसके सहयोगी बेलारूस को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग करने के लिए भी ब्रिटेन ने दोनो देशों पर कई कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं। यही वजह है कि Queen Elizabeth के अंतिम संस्कार में इन दोनो देशों रूस और बेलारूस को आमंत्रित नहीं किया गया है।
वहीं अगर बात करें म्यांमार की तो यहां भी ब्रिटिश ने प्रतिबंध लगाए हुए हैं। दरअसल ब्रिटेन ने रोहिंग्या समुदाय पर म्यांमार और उसकी सेना द्वारा किए गए अत्याचारों के खिलाफ प्रतिबंध लगा रखें हैं।
भारती की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित विश्व के सैकड़ों गणमान्य होंगे शामिल
गौरतलब है कि लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में 19 सिंतबर को महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम में कई देशों के राजा-रानियों और प्रमुखों समेत लगभग 500 विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। बताया जा रहा है कि ये हाल के इतिहास में ब्रिटेन समेत पूरे यूरोप में सबसे महत्वपूर्ण राजनयिक घटनाओं में से एक साबित होने वाला है। वहीं बता दें कि भारत से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस कार्यक्रम में शामिल होने जा रही हैं।