मैंने भगवान से पूछा BJP जॉइन कर लूं, ऊपरवाले ने यह जवाब दिया… कांग्रेसी नेता ने किया खुलासा

गोवा में कांग्रेस के दो तिहाई विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के कारण राज्य में राजनीति गर्मा चुकी है। बता दें कि गोवा के पूर्व सीएम दिगंबर कामत (Digambar Kamat) समेत कांग्रेस के 8 सदस्यों माइकल लोबो, डेलिला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सियो सिक्वेरा और रूडोल्फ फर्नांडिस ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। ऐसे में एक तरफ जहां कांग्रेस इसे बहुत बड़ी साजिश का हिस्सा बता रही है तो वहीं कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए विधायक इसे अपनी अंतरात्मा की आवाज मान रहे रहे हैं।
दिगंबर कामत बोले- मंदिर जाकर भगवान से ली है अनुमति
जी हां, बता दें कि बीजेपी का दामन थामने वाले विधायको में शामिल गोवा के पूर्व सीएम और कांगेसी विधायक दिगंबर कामत का कहना है कि वो बकायदा मंदिर जाकर भगवान से पूछकर बीजेपी में शामिल हुए हैं। दरअसल, मीडिया में दिए अपने बयान में दिगंबर कामत (Digambar Kamat) ने कहा है कि ‘मैं मंदिर गया और वहां जाकर देवी-देवताओं से पूछा कि ये जो मेरे दिमाग में चल रहा है (बीजेपी जॉइन) उसके लिए मुझे क्या करना चाहिए… मुझे भगवान का उत्तर मिला कि आगे बढ़ो और चिंता मत करो’।
कांग्रेसी विधायकों ने मंदिर, चर्च और दरगाह में ली थी पार्टी न छोड़ने की शपथ
बता दें कि गोवा में बने बीजेपी के पिछली सरकार के दौरान भी कांग्रेस को विधायको के विघटन का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस फूट सबके लेते हुए 6 महीने पहले हुए राज्य के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने सभी प्रत्याशियों को मंदिर, मस्जिद और चर्च ले जाकर ये शपथ दिलाई थी कि वो जीतने के बाद किसी दूसरी पार्टी में शामिल नहीं होंगे।
कांग्रेस के पास नहीं बचे विपक्षी दल कहलाने के लायक विधायक
गौरतलब है कि कांग्रेस के 11 में से 8 सदस्यों के पार्टी छोड़ने के बाद अब उसके पास मात्र 3 विधायक बचे हैं। ऐसे में देखा जाए तो कांग्रेस के विधायकों की संख्या घटकर तीन होने के बाद उसके पास विपक्ष में बैठने लायक भी विधायक नहीं बचे हैं क्योंकि गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा (Goa Legislative Assembly) में विपक्षी पार्टी का दर्जा पाने के लिए दूसरी पार्टी के पास कम से कम 4 विधायक होने चाहिए। जबकि कांग्रेस के अलावा दूसरी पार्टियों के पास भी इतने विधायक नहीं हैं। बता दें कि गोवा में आम आदमी पार्टी के दो विधायक हैं तो वहीं गोवा फॉरवर्ड पार्टी और रिवोल्यूशनरी गोवा पार्टी का एक-एक विधायक हैं।