
कपूर खानदान के होनहार चिराग रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द ही पिता बनने वाले हैं। ऐसे में उनकी मां नीतू कपूर बेहद खुश नजर आ रही हैं। मीडिया में दिए कई सारे बयान में रणबीर की मां और एक्ट्रेस नीतू कपूर अपनी खुशी जाहिर कर चुकी हैं। लेकिन बता दें कि एक वक्त था जब एक एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने होकर रणबीर कपूर ने अपने मां-बाप ऋषि और नीतू कपूर से किनारा कर लिया था।
कैटरीना के साथ लिव इन में रहने के लिए रणबीर ने छोड़ दिया था अपना घर
जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ रणबीर कपूर के बहुचर्चित रिश्ते की। एक दौर था जब ये दोनो स्टार एक दूसरे के प्यार में पागल थे। ऐसे में उस वक्त रणबीर ने अपना घर-परिवार छोड़ कैटरीना कैफ के साथ ही अलग दुनिया बसा ली थी।
बता दें कि रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ लंबे वक्त एक दूसरे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहे हैं। बताया जाता है कि कैटरीना के साथ रहने के लिए रणबीर कपूर ने अपना घर छोड़ा था तो उनके माता-पिता यानी कि ऋषि कपूर (Rishi kapoor) और नीतू (Neetu Kapoor) कपूर को काफी दुख भी हुआ था। मालूम हो कि उस वक्त कई इंटरव्यू में ऋषि कपूर की रणबीर कपूर से नाराजगी भी जाहिर हुई थी।
ऋषि कपूर के कैंसर के शिकार होने के बाद दूर हुई थी बेटे से नाराजगी
लेकिन बाद में ये सारी नाराजगी तब दूर हो गई जब ऋषि कपूर (Rishi kapoor)साल 2018 में कैंसर का शिकार हुए। ऐसे में रणबीर कपूर मौके पर न्यूयार्क पहुंच थे और उसके बाद से उन्होनें अपने पिता के इलाज के दौरान उनका पूरा ध्यान रखा। हालांकि वहीं साल 2020 में कैंसर के जूझते हुए ही ऋषि कपूर का निधन हो गया था।
लेकिन इस घटना ने रणबीर कूपर को हमेशा के लिए अपने परिवार के करीब ला दिया। आज नीतू कपूर (Neetu Kapoor) बेटे रणबीर और बहु आलिया (Alia Bhatt) के साथ बेहद अच्छी बॉंडिंग शेयर करती हैं।
वहीं रणबीर के मौजूदा वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है। फिल्म समीक्षकों ने भले ही फिल्म को उतनी अच्छी रेटिंग न दी हो पर इसकी कमाई तो यही बता रहा है कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ साल 2022 की सबसे सफल फिल्म साबित होने वाली है।
गौरतलब है कि इस फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन से लेकर नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे कलाकार भी हैं। वहीं धर्मा प्रॉडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को रणबीर के फिल्ममेकर दोस्त अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है।