बॉलीवुड

शिमरी ड्रेस में नोरा फतेही ने ढ़ाया कहर, कातिल अदाओं से फेन्स का लूटा दिल

Nora fatehi hot look:  मॉडल, एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही फिल्मों से कहीं अधिक अपने लुक और पसर्नल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब चाहें बात ठग सुकेश चंद्रशेखर संग उनकी नजदीकियों के चलते ईडी के रडार पर उनके आने की हो या अपने किलर लुक (Nora fatehi hot look) से आम जनता को दीवाना बनाने की। नोरा को खबरों में बने रहना खूब आता है। बता दें कि हाल ही में नोरा फतेही पर्पल कलर की शिमरी ड्रेस मे स्पॉट की गई हैं, जिसमें उनके किलर लुक ने सबको दीवान बना दिया है।

दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही को शूटिंग के सेट पर स्पॉट किया गया था, जहां वो बेहद ही ग्लैमरस अंदाज में नजर आई। ऐसे में नोरा का ये ग्लैमरस लुक इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

आप देख सकते हैं कि कांच लगे हुए शिमरी ड्रेस में नोरा कितनी हॉट लग रही हैं। पर्पल की इस बॉडीकॉन ड्रेस के साथ नोरा ने बन हेयर स्टाइल और सिल्वर ईयर रिंग्स कैरी हुआ है।

खास तौर पर इस बॉडीकॉन ड्रेस में उनकी कर्वी फिगर देखने लायक है, साथ ही उनका ग्लॉसी मेकअप भी उन्हें और भी खूबसूरत बना रहा है। ऐसे में नोरा के फैंस उनका ये कातिलाना अंदाज देख कर दीवाने हुए जा रहे हैं।

वैसे देखा जाए तो नोरा फतेही हमेशा ही बेहद स्टाइलिश और बोल्ड नजर आती हैं। उनका हर एक लुक (Nora fatehi hot look) बीटाउन में सुर्खियां पाता हैं। यही वजह है कि नोरा खास तौर पर मीडिया की नजरों में रहती हैं।

वैसे इन दिनों नोरा फतेही सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के ठगी के मामले में संलिप्तता के चलते भी खबरों में बनी हुई हैं। बता दें कि हाल ही में नोरा फेतही से ईडी ने इस मामले में पूछताछ की है। ईडी का आरोप है कि नोरा फतेही का चंद्रशेखर के साथ बेहद नजदीकि रिश्ता (nora fatehi sukesh chandrasekhar relationship) रहा है और उन्होनें आरोपी से पैसों समेत महंगे गिफ्ट लिए हैं। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है और जैकलीन फर्नांडिस समेत कुछ और भी एक्ट्रेस से ईडी पूछताछ कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Related Articles

Back to top button