ऑनलाइन हुआ लड़की से प्यार, 15000 KM दूर से अपनी महबूबा से मिलने पहुंचा शख्स, और फिर….

ऑनलाइन डेटिंग के इस मॉडर्न समय में अगर आप सिंगल हैं और किसी के साथ डेटिंग करना चाहते हैं, तो यह मुश्किल काम नहीं रह गया है। इंटरनेट पर कई ऑनलाइन डेटिंग साइट और ऐप उपलब्ध हैं, जिन पर प्रोफाइल बनाकर आप ऑनलाइन डेटिंग कर सकते हैं। वैसे ऑनलाइन डेटिंग को लेकर अक्सर कई खबरें भी सुनने को मिलती हैं। ऑनलाइन डेटिंग के बाद कई कपल ऐसे होते हैं जो एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं और आखिर में यह एक दूसरे से मिलने का फैसला ले लेते हैं।
इसी बीच आज हम आपको कुछ ऐसे ही एक मामले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें 2 साल से ऑनलाइन डेटिंग के बाद एक कपल ने मुलाकात करने का फैसला किया। यह कपल अलग अलग देश में रहते थे। जब इस कपल के मिलने की प्लानिंग हो गई, तो उसके बाद शख्स अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके देश पहुंच गया। तो चलिए जानते हैं आखिरी यह पूरा मामला क्या है।
हजारों किलोमीटर दूरी तय कर प्रेमिका से मिलने आया शख्स
दरअसल, आज हम आपको जिस मामले के बारे में बताने जा रहे हैं यह अमेरिका में देखने को मिला है। एक शख्स सात समंदर पार कर अपनी महबूबा से मिलने के लिए पहुंचा। वह अपनी प्रेमिका के पास दो हफ्तों से अधिक समय तक रहना चाहता था परंतु दोनों की प्लानिंग के बावजूद भी उसे 2 दिन बाद ही वापस लौटना पड़ेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक कालेब अमेरिका से 20 घंटे का सफर कर (करीब 15 हजार किमी की दूरी तय कर) सेसिलिया से मिलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे।
आपको बता दें कि ऑनलाइन के जरिए इस कपल को एक दूसरे से प्यार हो गया था। यह कपल पिछले करीब 2 साल से ऑनलाइन रिलेशनशिप में था। 2 साल से ऑनलाइन डेटिंग के बाद इस कपल ने मुलाकात करने का फैसला लिया और यह पहला मौका था, जब कालेब और सेसिलिया एक दूसरे से मुलाकात करने वाले थे। वहीं ऑस्ट्रेलियन बॉर्डर फोर्स ने बताया कि सिडनी में लैंड करने के बाद कालेब को इमिग्रेशन ऑफिसर्स ने रोक लिया। कालेब की स्टोरी को वेरिफाई किया गया।
शख्स के पास थे सिर्फ 8000 रुपए
कालेब से थोड़ी देर की बातचीत के बाद ही अधिकारियों ने कहा, वह इस बात को लेकर चिंतित है कि कालेब एक ऐसे इंसान के भरोसे ऑस्ट्रेलिया में दो हफ्ते गुजारना चाहते हैं, जिनसे वह कभी मिले ही नहीं हैं! जब कालेब से यह पूछा गया कि अगर उसकी लड़ाई प्रेमिका से हो जाती है तो क्या वह यहां अपना गुजारा कर लेंगे? तब कालेब ने इसका जवाब देते हुए यह कहा कि सिर्फ 8 हजार रुपए ($100) ही उसके पास पर्स में है और करीब 2400 रुपए ($30) उसके डेबिट अकाउंट में हैं!
इसके बाद कालेब ने ऑफिसर से कहा कि वह सेसिलिया से संपर्क नहीं कर पा रहा है। दरअसल, कालेब सिडनी एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे लेकिन सेसिलिया मेलबर्न एयरपोर्ट पर उनका इंतजार कर रही थीं। जिसके बाद इमिग्रेशन ने सेसिलिया को ट्रैक कर लिया और जो कालेब की तरफ से कहानी बताई गई थी उसकी पुष्टि भी कर ली गई।
2 दिन बाद ही लौटना पड़ा वापस
करीब 6 घंटे बाद सेसिलिया और कालेब मेलबर्न एक एयरपोर्ट पर एक दूसरे से मिले थे। सेसिलिया ने कहा कि 2 हफ्तों के ठहरने के लिए वह कालेब की मदद करेंगी। मुलाकात से पहले सेसिलिया के द्वारा ऐसा बताया गया था कि पिछले 2 साल से वह अपने प्रेमी की बस एक ब्लर फोटो ही देख रही थीं। जब दोनों की मुलाकात हुई तो दोनों ने सफर के बारे में बात की। एक दूसरे को गले लगाया और सेसिलिया के घर पर कालेब चले गए।
2 साल ऑनलाइन डेटिंग के बाद सेसिलिया और कालेब मिले थे परंतु इनका इतने लंबे समय का ऑनलाइन रोमांस अधिक देर तक ना चल सका। ऑस्ट्रेलिया लैंड करने के दो दिन बाद ही कपल के बीच कुछ ऐसा हुआ कि कालेब को अमेरिका वापस लौटना पड़ गया। वहीं कालेब की वापसी की बात की पुष्टि बॉर्डर सिक्योरिटी के द्वारा की गई।