भांजी ने सुशांत सिंह राजपूत की याद में लिखा भावुक पोस्ट, पढ़कर आंखों से आ जाएंगे आंसू

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के 2 महीने हो चुके हैं लेकिन अभी भी परिवार के सभी लोग और फैंस काफी सदमे में हैं। इनकी मौत के 2 महीने बाद भी परिवार के लोग और चाहने वाले इनके जाने के गम से बाहर निकल नहीं पाए हैं। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों को अभी तक इस बात पर यकीन करना काफी मुश्किल हो रहा है कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहे। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता सुशांत के निधन की जांच अब सीबीआई के हाथों में सौंप दी है। जब अभिनेता का निधन हुआ था तो उसके पश्चात लगातार परिवार के लोग और चाहने वाले सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चला रहे थे। सभी यही चाहते थे कि इस मामले की जांच सीबीआई करें। आखिर में सभी लोगों का इंतजार खत्म हो गया और सुशांत केस की जांच सीबीआई कर रही है।
सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की याद में लोग इनसे जुड़ी हुई तस्वीरें और वीडियोज लगातार शेयर कर रहे हैं। इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत की भांजी कात्यायनी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मामा को याद करते हुए एक भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है।
सुशांत सिंह राजपूत की भांजी कात्यायनी में लिखा भावुक पोस्ट
कात्यायनी ने अपने मामा सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि “गुलशन मामा, मैं आपको पूरे ब्रह्मांड से भी ज्यादा प्यार करती हूं। आप मेरे लिए पहले भी सबसे अनमोल थे और अभी भी हैं। मैं हमेशा सोचती थी, कि कभी भविष्य में हम आसमान की ओर देखेंगे और असल रहस्य की बातें करेंगे। जिंदगी के बारे में आपकी बातें हमेशा मुझे हैरानी से भर देती थीं।”
सुशांत की भांजी कात्यायनी ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए आगे लिखा कि “मैंने कभी यह कल्पना भी नहीं की थी कि ऐसा दिन भी देखूंगी। जब आपकी आवाज दोबारा कभी नहीं सुन पाउंगीं। जो कोई भी आपके बारे में सोचता था, आप उससे ज्यादा थे। जितना मैं आपको जानती थी, आप उससे कहीं ज्यादा थे। आप में असीम ऊर्जा का स्रोत था जो कि इस दुनिया के लिए बहुत अधिक था। एक बार आपने बताया था कि हकीकत में हम कभी मरते नहीं है। मैं वाकई में आपका यकीन करना चाहती हूं पर हर दिन के साथ यह बेहद मुश्किल होता जा रहा है।”
कात्यायनी ने मामा सुशांत की याद में आगे लिखा कि “मैं बस यही चाहती हूं कि मैं एक समानांतर ब्रह्मांड में यात्रा कर सकूं, जहां दुनिया थोड़ी बेहतर जगह हो। हम साथ में मुस्कुराए, तारे देखें। आपके द्वारा बनाए गए बौद्धिक चुटकुलों पर हंसे। मैं हमेशा सोचती थी कि जब मैं बड़ी हो जाऊंगी तो मैं आपको अपने घर लेकर जाऊंगी। पहाड़ियों में और आपकी आंखों में गर्व देखूंगी। मैं जानती हूं कि समानांतर ब्रह्मांड में मैं इसे देख पाऊंगी लेकिन अफसोस कि वह यह दुनिया नहीं है।” आगे सुशांत की भांजी ने अपने पोस्ट में अपने मामा के प्रति प्यार जताया है और यह बताने का प्रयत्न किया है कि वह अपने मामा को कितना याद कर रहीं हैं। इन्होंने आगे लिखते हुए यह बताया है कि “आपका खून मेरी नसों में दौड़ता है और मैं उसे बेकार नहीं जाने दूंगी गुलशन मामा, मैं आपको गर्व महसूस करूंगीं। मैं हमेशा गुलशन मामा से प्यार करती रहूंगी।”