बॉलीवुड

सिर से जुड़ी जुड़वा बहनों ने फर्स्ट क्लास से पास की 12वीं की परीक्षा, अब बनना चाहती हैं CA

इंसान अपने जीवन में बहुत कुछ करना चाहता है परंतु सिर्फ चाहने से ही बहुत कुछ नहीं होता है। इसके लिए जीवन में बहुत मेहनत और संघर्ष करना पड़ता है। जीवन में आने वाली परेशानियों से लड़ कर ही इंसान एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है। अगर आप अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं, तो इसके लिए कड़ी मेहनत के साथ संघर्ष करना होगा। अगर किसी इंसान के हौसले बुलंद हों और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो सारी परेशानियां उसके आगे घुटने टेक देती हैं।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं, भगवान ने सभी इंसान को अलग-अलग बनाया है। हर किसी इंसान के शरीर की बनावट अलग होती है। इंसान की बनावट ही उसे समाज में अलग पहचान दिलाती है। लेकिन अक्सर यह भी देखा गया है कि हर कोई शारीरिक रूप से पूरी तरह से परफेक्ट नहीं होता है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनके शरीर में कोई ना कोई कमी होती है। लेकिन आपके शरीर की कमियां यह डिसाइड नहीं कर सकती कि आप अपने जीवन में कितनी कामयाबी हासिल करेंगे, यह आपकी मेहनत पर निर्भर करता है।

अगर आपने कुछ करने का ठान लिया, तो हर परेशानी आपके सामने झुकने को मजबूर हो जाएगी। कड़ी मेहनत से ही असंभव को संभव बनाया जा सकता है। आज हम आपको दो जुड़वा बहनों वाणी और वीणा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने तमाम बाधाओं को पार करते हुए इंटरमीडिएट की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। जन्म से ही सिर से जुड़ी दो जुड़वा बहनों ने सभी मुश्किलों को पार करते हुए तेलंगाना बोर्ड में 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने के बाद लोगों के लिए मिसाल बन कर उभरी हैं।

प्रथम श्रेणी से पास की 12वीं की परीक्षा

आपको बता दें कि हाल ही में तेलंगाना के स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट में इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर के नतीजे घोषित किए थे, जिसका परिणाम आते हैं इन दो जुड़वा बहनों, वाणी और वीणा की चर्चा हर तरफ होने लगी। दोनों बहनों, जिन्होंने अर्थशास्त्र, वाणिज्य और राजनीति विज्ञान को मुख्य विषयों के रूप में लिया था और अलग-अलग परीक्षा लिखी थी, उन्होंने फर्स्ट रैंक हासिल की है। वाणी को 1000 में से 712 अंक मिले हैं। वहीं वीणा ने 707 अंक हासिल कर परीक्षा पास की है।

इससे पहले वीणा को 10वीं की 2020 परीक्षा में 9.3 ग्रेड और वाणी को 9.2 ग्रेड मिले थे। इन दोनों बहनों ने 10वीं में भी अपनी सफलता से लोगों को हैरान कर दिया था। जब उन्होंने अपना परिणाम देखा तो दोनों बहनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। जब दोनों के करियर के बारे में जानकारी ली गई तो दोनों बहनों ने यह कहा कि उनका लक्ष्य चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) बनने का है।

सभी लाभों को ठुकराया

हैदराबाद की यह दो बहनें बहुत खुद्दार भी हैं। अपनी इस अवस्था की वजह से परीक्षा में उन्हें अतिरिक्त विशेषाधिकार देने की बात कही गई थी परंतु उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया था, क्योंकि वह मेहनत और ईमानदारी से इस परीक्षा को पास करना चाहती थीं। इतना ही नहीं बल्कि इन दोनों जुड़वा बहनों ने अतिरिक्त समय जैसे और भी लाभों को लेने से मना कर दिया था। परीक्षा खत्म होने के 5 मिनट पहले ही उन्होंने अपनी उत्तर पुस्तिका को सबमिट कर दिया। इन दोनों बहनों की सफलता की कहानी की चर्चा पूरे देश में हो रही है।

मिल रही पूरे देश से बधाई

इन दो जुड़वा बहनों वीणा और वाणी की सफलता पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। अपनी इस सफलता से दोनों बेहद खुश हैं। वहीं तेलंगाना की आदिवासी एवं महिला बाल कल्याण मंत्री सत्वती राठौड़ ने इन दोनों प्रतिभावान बहनों से मुलाकात की और उन्हें विशेष बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Back to top button