समाचार

होने वाली बहू के साथ मुकेश अंबानी पहुंचे वेंकटेश्वर मंदिर, जानिये क्या चढ़ाया चढ़ावे में

देश के सबसे रईस घरानो में से अंबानी परिवार का खबरों में बने रहना आम बात है। बिजनेस और अकूल दौलत से लेकर इनकी निजी जिंदगी की खबरें हमेशा मीडिया में छाई रहती हैं। जैसे कि इस वक्त मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का तिरुमाला के वेंकटेश्वर मंदिर में किया गया करोड़ा का दान सुर्खियों में आ चुका है। जी हां, बता दें कि बीते शुक्रवार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने तिरुमाला स्थित मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए हैं और इस मौक पर उन्होनें डेढ़ करोड़ रुपए का दान भी किया है।

मुकेश अंबानी ने तिरुमाला के वेंकटेश्वर मंदिर में किया डेढ़ करोड़ का दान

दरअसल, बीते शुक्रवार मुकेश अंबानी अपनी होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट के साथ तिरुमाला स्थित भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि मुकेश अंबानी और राधिका मर्चेंट के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के बड़े अधिकारी भी साथ में थे। मंदिर के कार्यकारी अधिकारी ने बताया है कि मुकेश अंबानी और उनके साथ पहुंचे लोग बीते शुक्रवार सुबह ही मंदिर पहुंच गए थे।

जहां मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मुकेश अंबानी ने मंदिर (तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम) के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी ए. वेंकट धर्म रेड्डी को डेढ़ करोड़ रुपए का चेक दिया।

अभिषेकम में भाग लिया और मंदिर में हाथियों को खाना खिलाया

वहीं भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के बाद मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और बाकी लोगों ने तिरुमाला की पहाड़ी स्थित एक गेस्टहाउस में कुछ वक्त बिताया। मंदिर के अधिकारी के अनुसार गेस्ट हाउस में कुछ समय बिताने के बाद मुकेश अंबानी, राधिका मर्चेंट और दूसरे लोगों ने सूर्योदय के समय गर्भगृह में किए जाने वाले अभिषेकम में भी भाग लिया। गर्भगृह में पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किए गए इस कार्यक्रम में लगभग एक घंटे का वक्त लगा। इसके बाद मुकेश अंबानी और राधिका मर्चेंट ने मंदिर में हाथियों को खाना भी खिलाया।

कौन है अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहु राधिका मर्चेंट

वहीं बात करें राधिका मर्चेंट की तो बता दें कि वो अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी की मंगेतर हैं और जल्दी ही मुकेश और नीता अंबानी की छोटी बहू बनने वाली हैं। गौरतलब है कि राधिका, एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं जो न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी कर भारत वापस लौटी हैं।


राधिका और अनंत बचपन के दोस्त हैं और दोनो का रिश्ता काफी समय से सार्वजनिक है। ऐसे में अब राधिका मर्चेंट अक्सर अंबानी परिवार के साथ ही देखी जाती है।

Related Articles

Back to top button