तुम्हारी 2 माँ हैं कह कर अली असगर के बच्चों को चिढ़ाते थे, वीडियो देख रोने लगे कॉमेडियन

द कपिल शर्मा शो में दादी बन कर सबको हंसाने वाले अली असगर इन दिनों कलर्स चैनल के सुपरहिट डांस रियलिटी शो “झलक दिखला जा 10” में अपने डांस का हुनर दिखा रहे हैं। बता दें कि इस हफ्ते फैमिली स्पेशल एपिसोड आने वाला है। इस फैमिली स्पेशल एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स अपने परिवार और दोस्तों को ट्रिब्यूट देंगे। वहीं कपिल शर्मा शो से मशहूर हुए कॉमेडियन और एक्टर अली असगर भी पहली बार अपनी फैमिली से लोगों को मिलवाने जा रहे हैं।
झलक दिखला जा के अपकमिंग एपिसोड का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया जा चुका है। वीडियो में अली असगर अपने डांस से जजेस को इंप्रेस करते नजर आए। पहली बार लोगों को पता चल रहा है कि अली असगर केवल एक्टिंग ही नहीं बल्कि डांस भी बेहतरीन करते हैं। वहीं आने वाले एपिसोड के लेटेस्ट प्रोमो में अली असगर काफी भावुक नजर आए। दरअसल, अली असगर की बेटी वह बात बताती नजर आई, जिसे सुनकर हर कोई भावुक हो गया।
दादी के रोल से फेमस हुए अली असगर
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं अली असगर काफी लंबे वक्त से टीवी के सुपरहिट कॉमेडी शो “कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” में दादी का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। अली असगर को दादी के रोल से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई है। पूरा देश अली असगर को दादी के नाम से ही जानता है। दादी के रोल में अली असगर के फैन बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स भी हो गए थे। उन्हें दादी के रोल में काफी पसंद किया गया और लोगों का खूब प्यार मिला। लेकिन शो में दादी बनने पर अली असगर के बच्चों को ताने सुनने पड़े थे।
बच्चों को स्कूल में झेलने पड़े तानें
एक कॉमेडियन अपने काम से लोगों के चेहरे पर हंसी लाता है। लेकिन शायद ही किसी ने उन कलाकारों की परेशानियों के बारे में सोचा होगा। हमने कभी यह नहीं सोचा होगा कि कॉमेडियन के बच्चों को भी समाज के ताने सुनने पड़ते होंगे। इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग रहते हैं जो कॉमेडियन के काम का मजाक बनाते होंगे। बता दें झलक दिखला जा का जो लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, उसमें अली असगर एक इमोशनल डांस परफॉर्मेंस करते नजर आएंगे।
इसके बाद शो में स्क्रीन पर अली असगर के दोनों बच्चे पिता के लिए अपना प्यार और सम्मान जाहिर करते दिखेंगे। वहीं बातों ही बातों में अली असगर के बच्चों ने यह बताया कि उनको स्कूल में अली के फीमेल रोल निभाने को लेकर चिढ़ाया जाता था। स्कूल में बच्चे अली की बेटी को यह कहकर चिढ़ाते थे कि तुम्हारी तो दो मां हैं।
अली असगर अपने बेहतरीन अंदाज और कॉमेडी से लोगों के चेहरे पर खुशी लाने का काम करते हैं। वह शो में खूब हंसी मजाक करते हैं परंतु उनके हंसते चेहरे के पीछे कितना दर्द छिपा हुआ है, शायद ही कोई नहीं जानता है। अली असगर अपना खुद का मजाक उड़ाते हैं लेकिन लोगों के मायूस चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं। लेकिन उनके इसी काम की वजह से उनके बच्चों को स्कूल में तानें झेलने पड़ते थे।
View this post on Instagram
जब वीडियो में अली ने अपने बच्चों की बात सुनी तो वह अपनी आंखों के आंसू रोक नहीं पाए और फूट-फूट कर रोने लगते हैं। साथ ही दर्शक समेत सभी जजेस की आंखें भी नम हो जाती हैं। अली की फैमिली स्टोरी सुनकर सबको झटका लगता है। इसके बाद माधुरी दीक्षित समेत सभी लोग अली से कहते हैं कि “उन्हें अली असगर पर गर्व है।”
अली असगर फिल्मों में भी कर चुके हैं काम
आपको बता दें कि अली असगर ने काफी फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने 1991 में आई फिल्म “शिकारी” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने जान तेरे नाम, चमत्कार, खलनायक, जोरू का गुलाम, जोश, हम किसी से कम नहीं, ऐतबार, शादी नंबर 1, पार्टनर, संडे, जुड़वा 2, पागलपंती जैसी फिल्मों में काम किया। वहीं अब अली असगर के फैंस को उम्मीद है कि वह जल्दी कपिल शर्मा के शो में एक बार फिर से वापसी कर सकते हैं।