‘गुम है किसी के प्यार में’ शो छोड़ने के बाद मिताली नाग ने सई को लेकर किए खुलासे

फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल्स का क्रेज भी आजकल फैंस के सिर चढ़ कर बोलता है। जैसे कि इन दिनों स्टार प्लस का शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, ऐसे में टीआरपी की दौड़ में ये शो नंबर वन पर बना हुआ है।
गौरतलब है कि शो में एक लंबे लीप के बाद हर रोज नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। वहीं इस लीप के चलते ‘गुम है किसी के प्यार में’ के कुछ सितारों को इस शो को अलविदा भी कहना पड़ा है। जैसे कि शो में ‘देव्यानी’ का किरदार निभा रही एक्ट्रेस मिताली नाग ने शो को कुछ दिन पहले ही छोड़ दिया है। वहीं मिताली नाग ने हाल ही में शो में सई का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आयशा सिंह (Ayesha Singh) को लेकर बड़ी बात कही है।
इंटरव्यू में मिताली नाग ने अपने को-स्टार्स को लेकर खुलकर की बात
दरअसल, हाल में एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में मिताली नाग ने टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कास्ट को लेकर बातचीत की। इस दौरान जब मिताली नाग से आयशा सिंह के उनकी बॉन्डिंग को लेकर सवाल किया गया तो मिताली ने बताया कि ‘मै, आयशा सिहं और योगेंद्र विक्रम सिंह शो के 3 मस्कीटर्स रहे हैं’ हालांकि शो के शूटिंग शेड्यूल अलग-अलग के कारण हम कम ही मिल नहीं पाते हैं, लेकिन हम तीनों एक अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं और वर्चुअली हमेशा एक-दूसरे का साथ जुड़े रहते हैं। वहीं मिताली नाग का आयशा सिंह के बारे में कहना है कि ‘आएशा बहुत हार्ड वर्किंग लड़की है और मैं उसकी इज्जत करती हूं’।
जल्द बंद होने जा रहा है है शो गुम है किसी के प्यार में’
वहीं बात करें शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में तो ऐसा खबरें आ रहीं है कि ये शो (Ghum hai kisikey pyaar meiin) जल्द खत्म होने वाला है। बताया जा रहा है विराट और सई के मिलने के बाद अब शो में कुछ दिलचस्प नहीं देखने को बचा है, ऐसे में इस शो को इसी हैप्पी एंडिंग के साथ खत्म कर दिया जाएगा। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो शो नवंबर का महीने शो का आखिरी महीना होगा।
शो के खत्म होने के बाद नई कहानी के साथ आएगा सीक्वल
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ के नवम्बर मे समाप्त होने के बाद मेकर्स इसक सीक्वल लाने की योजना बना रहे हैं। हालांकि इसके मुख्य किरादर विराट और सई ही होंगे। पर साथ में उनके बच्चों सवी और विनायक की जिंदगी की नई कहानी दिखाई जाएगी। सूत्रों की माने तो शो के सीक्वल में पैरेंट्स और बच्चों के रिलेशनशिप के बारे में दिखाया जाएगा।