विशेषसमाचार

Elon Musk की एक्स-गर्लफ्रेंड ने पैसों के लिए नीलाम कर दी निजी तस्वीरें और तोहफें, कमाए करोड़ों

कहते हैं अमीर लोगों की सोहबत भी आपको अमीर बना सकती है, ये बात दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के CEO एलन मस्क पर बिलकुल फिट बैठती है। तभी तो उनकी एक पुरानी प्रेमिका ने उनके साथ बिताएं पलों की यादगार तस्वीरों को ही बेच कर करोड़ों कमा लिए। जी हां, बता दें कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि एलन मस्क की पूर्व गर्लफ्रेंड (Elon Musk ex-girlfriend) जेनिफर ग्वेने ने मस्क की पुरानी तस्वीरें और उनसे मिले तोहफे को नीलामी में बेच तकरीबन 1.31 करोड़ रूपए पाएं हैं।

कॉलेज में जेनिफर ग्वेने के साथ रिलेशनशिप में थे एलन मस्क

दरअसल, बताया जाता है कि एलन मस्क और जेनिफर ग्वेने साल 1994 से 1995 के बीच एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे थें। असल में ये वो वक्त था जब दोनों साथ में पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय में पढ़ रहे थे। यहीं पढ़ाई के दौरान दोनो की नजदीकियां बढ़ी जो बाद में प्यार में बदल गई। पर महज एक साल के बाद ही दोनो का ब्रेकअप भी हो गया था। क्योंकि एक साल बाद मस्क कैलिफोर्निया चले गए थे और दूरियों के चलते इनका रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया। उसके बाद बस रह गई तो तस्वीरों के रूप में इस रिश्तें की खूबसूरत यादें और मस्क से जेनिफर को मिले कुछ तोहफों की सौगात।

पैसों की तंगी के चलते जेनिफर ने बेची अपने प्यार की यादें

अब एलन मस्क के साथ इन्ही खूबसूरत पलों की तस्वीरों और तोहफों को उनकी पूर्व प्रमिका (Elon Musk ex-girlfriend) जेनिफर ने नीलाम किया है। बताया जा रहा है कि जेनिफर ने पैसों की तंगी के ऐसा चलते किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जेनिफर के पास अपने बेटे की पढ़ाई का खर्च उठाने के पैसे नहीं थे। ऐसे में उसने मस्क के साथ अपनी पुरानी तस्वीरों को नीलाम करने का फैसला किया। बता दें कि इन तस्वीरों को ऑक्‍शन हाउस की वेबसाइट RRauction पर डाला गया था, जिसके लिए 15 सितंबर तक बोली लगी। अब इस नीलामी से मिली रकम सामने आई है, जिसके बाद इसकी खबरें पूरी दुनिया में सुर्खियां बना रही हैं।

अब तक दुनिया के सामने नहीं आई थी एलन मस्क की ये तस्वीरें

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन मस्क की कॉलेज टाइम की तस्वीरें और उनकी प्रेमिका के साथ की यादगार फोटो इस नीलामी में 1,65,000 डॉलर में बिकी है। इसके साथ ही 18 और निजी तस्वीरें भी नीलामी में बेची गईं हैं, जिनमें एक में जेनिफर और एलन मस्क चार और दोस्तों को साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। ये फोटो 1765 डॉलर यानी लगभग 1.40 लाख में बिका है। बताया जा रहा है कि एलन मस्क की ये तस्वीरें अब तक दुनिया के सामने नहीं आई थी। यही वजह है कि लोगों ने उनकी मुंह मांगी कीमत अदा की है।

40 लाख में हार तो 14 लाख में बिका मस्क का साइन किया बर्थडे कार्ड

वहीं इस नीलामी में तस्वीरों के अलावा जेनिफर ने कुछ गिफ्ट आइटम भी रखे थें। जैसे कि एक सोने का हार, जिसमें छोटा सा पन्ना पत्थर लगा था, खबरों की माने तो ये हार मस्क ने जेनिफर को उनके जन्मदिन पर गिफ्ट में दिया था। अब नीलामी में इसकी कीमत 51000 डॉलर यानी की 40 लाख रुपये से भी अधिक लगी है। वहीं इसके साथ ही नीलामी में एक बर्थडे कार्ड भी शामिल था, जिस पर मस्क के हस्ताक्षर किए थे। ये बर्थडे कार्ड तकरीबन 17000 डॉलर यानी की 14 लाख रुपये से अधिक की कीमत में बिका है।

कुल मिलाकर जेनिफर को एलन मस्क के प्यार की इन यादों को बेच कर 1.31 करोड़ रूपए मिले हैं। ऐसे में कुछ लोग जहां जेनिफर के द्वारा की गई इस नीलामी को गलत ठहरा रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग जेनिफर की मजबूरी समझते हुए इसे सही कदम भी बता रहे हैं।

Related Articles

Back to top button