डांसर सपना चौधरी ने चलती कार में किया ये काम और कहा हम देसी थे, देसी है, देसी रहेंगे

हरियाणा की सुपर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज देश से लेकर विदेश तक अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है. आज सपना सिर्फ एक डांसर ही नहीं बल्कि एक ब्रांड एक सेलिब्रिटी भी बन चुकी है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक हरियाणवी डांसर से काफी ऊपर उठ चुकी है. मगर सपना ने ये सब कुछ अपनी मेहनत और लगन के बलबूते पर ही पाया है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) स्टेज पर जिस भी गाने पर डांस करती है वह गाना रातों-रात हिट हो जाता है. शादियों और पार्टियों में वह गाना बजने लगता है.
आपको बता दें कि सपना ने बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया था. इस शो के बाद अपने डांस से लोगों को अपना दीवाना बना लेने वाली सपना घर-घर में मशहूर हो गई. उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल गई. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सपना चौधरी का फैशन एक दम मॉडर्न हो चुका है. आज उनकी लोकप्रियता की भी कोई सीमा नहीं है. फिल्मों में भी उन्हें आइटम डांस करने का मौका मिला है.
अब सपना चौधरी का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में भी सपना फुल ऑन मस्ती के मूड में नज़र आ रही है. सपना चौधरी का नया वीडियो उनके सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर देखा जा सकता है. दरअसल सपना चौधरी अपनी गाड़ी में कहीं जा रही है और गाड़ी में बजने वाले गाने पर वह डांस करती हुई नज़र आ रही है. उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही एक मजेदार कैप्शन भी दिया है. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा है, ‘ खुश थे, खुश है, खुश रहेंगे गुमान से कहते है , देसी थे, देसी है, देसी रहेंगे शान से कहते है ! गाने को भरपूर प्यार देने के लिए शुक्रिया …….. ‘
सपना चौधरी के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. लोग उन्हें तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. उनके एक फैन ने लिखा है, ‘लाइफ इंजॉय करो ज़िन्दगी से तो सभी परेशान है…’ वही एक अन्य ने लिखा ‘बहुत हार्ड’. उनके कई फैंस ने हार्ट और स्माइल के इमोजी भी सेंड किये है.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि सपना (Sapna Choudhary) ने बचपन से ही काम करना शुरू कर दिया था. वह सिर्फ 12-13 साल की उम्र से डांस कर रही है. सपना ने अपना पहला शो हरियाणा में किया था. अपने शुरूआती दिनों में सपना गाना भी गाया करती थी.
इसी दौरान सपना का एक डांस वीडियो वायरल हुआ था. वही से लोग उनके दीवाने हो गए थे. इसी गाने ने सपना की जिंदगी बदल कर रख दी थी. आज सपना फर्श से अर्श तक पहुंच चुकी हैं. उनके दुनिया भर में लाखों फैंस मौजूद है. आज वह शादीशुदा जिंदगी का मज़ा लें रही है.