ये हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बिगड़ैल सितारे, अपने बुरी आदतों से हैं मशहूर

हिन्दी सिनेमा जगत में ऐसे कई सितारे मौजूद हैं जो अपने बिगड़ैल स्वाभाव के कारण भी सोशल मीडिया पर सुर्खियों का केंद्र बने रहते हैं।
सलमान खान
इस लिस्ट में टॉप पर हैं बॉलीवुड दबंग यानी सलमान खान। वैसे सलमान खान के गुस्सैल स्वाभाव से तो आप बखूबी वाकिफ होंगे। जिसका शिकार ना सिर्फ मीडिया हुआ बल्कि सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय को भी उनके इस गुस्सैल स्वाभाव का सामना करना पड़ा। मीडिया से हाथापाई से लेकर, धक्का, कैमरा तोड़ना जैसी कई हरकतों के चलते सलमान खान सुर्खियों में रहे। लेकिन सलमान खान के अलावा फिल्म इंडस्ट्री में और भी कई गुस्सैल स्टार मौजूद हैं। तो आइए आपको बताएं और किस-किस स्टार का नाम इस लिस्ट में शामिल है।
शाहरुख खान
आपको जानकर हैरानी तो जरुर हो रही होगी लेकिन बॉलीवुड किंग शाहरुख खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। जी हां, रोमांस के बादशाह शाहरुख खान को गुस्सा भी बहुत आता है। दरअसल, शाहरुख खान ने ना सिर्फ सलमान खान संग पंगा लिया बल्कि शिरीष कुंदर को थप्पड़ भी जड़ दिया था। यही नही बल्कि शाहरुख की तो आमिर ख़ान से भी नहीं पटती। एक बार तो शाहरुख IPL के दौरान स्टाफ़ व सुरक्षा कर्मियों से शराब के नशे में हाथापाई पे उतर आए थे। यह सब बातें साबित करती हैं कि शाहरुख भी बेहद गुस्सैल हैं।
गोविंदा
हिन्दी सिनेमा जगत में अपने अभिनय, डांस, कॉमेडी से मशहूर सुपरस्टार गोविंदा भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। दरअसल, गोविंदा के बिगड़ी हरकतें उन्हें एरोगेंट बनाती हैं। साल 2008 में जब गोविंदा मनी है तो हनी है फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तो उन्होंने भरी भीड़ में ही अपने एक फ़ैन को थप्पड़ जड़ दिया था, जिसकी हर तरफ आलोचना हुई थी। गोविंदा भी फिल्मों के साथ-साथ अपने पंगों और बिगड़ैल स्वाभाव के चलते खूब चर्चा में रहे।
राम गोपाल वर्मा
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट और फ्लॉप फिल्में दे चुके फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा भी अपने बिगड़ैल स्वाभाव के चलते चर्चा में रहे। राम गोपाल वर्मा के घमंडी और पंगे लेने की हरकतों से हर कोई परेशान हो जाता है। उन्होंने तो ट्वीट कर टाइगर श्रॉफ की बॉडी को बिकिनी बेब तक बता दिया था, यहां हैरान कर देने वाली बात यह है कि वो बेवजह ही हर किसी से पंगा ले लेते हैं।
शिरीष कुंदर
फराह खान के नाम से तो आप बखूबी वाकिफ होंगे लेकिन हम यहां आपको उनके पति शिरीष कुंदर के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, शिरीष कुंदर भी बेहद घमंडी और गुस्सैल स्वाभाव के इंसान हैं। अपने इसी स्वाभाव के कारण उन्होंने शाहरुख खान से चांटा भी खाया था।
साजिद खान
फिल्म निर्देशक, कॉमेडियन और अभिनेता साजिद खान भी अपने ओवर कॉन्फ़िडेंस और एरोगेंस के लिए चर्चा में रहे हैं। साजिद खान अक्सर शो होस्ट करने व रियलिटी शो में लोगों का बुरी तरह मज़ाक़ उड़ाते हैं। एक अवार्ड फंक्शन में आशुतोष गवारिकर के सामने साजिद को सितारों का मजाक बनाना भारी पड़ गया था। जिसके चलते आशुतोष गवारिकर ने साजिद को मुंह बंद करने के लिए बोल दिया था, इस बात पर भी वह भड़क उठे थे।