बॉलीवुड

बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल ने काटा ग़दर, 10 मिनट के अंदर हाउसफुल हो गए 10 शहरों के सिनेमाहॉल

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ऑल टाइम फेवरेट माने जाते है. सनी देओल ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी है. वहीं दर्शकों को दिया है भरपूर मनोरंजन. वैसे तो सनी देओल ने अपने करियर में लगातार काम करते हुए सुपरहिट फिल्म्स दी है. लेकिन पिछला कुछ समय उनके लिए अच्छा नहीं रहा है. सनी देओल ज्यादा फिल्मों में नज़र नहीं आए और कुछ फिल्मों में नज़र आए भी तो वह अपना जादू नहीं चला पाए है. लेकिन अब उनके फैंस के लिए खुशखबरी है.

sunny deol upcoming film chup

आपको बता दें कि सनी देओल एक बार फिर वहीं उसी अपने पुराने वाले अंदाज़ में नज़र आने वाले है. इन दिनों अभिनेता अपनी फिल्म चुप को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनके फैंस को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है. फिल्म चुप 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. मगर इस रिलीज़ से पहले चुप के मेकर्स ने फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खास घोषणा की है. मेकर्स ने सनी के फैंस को तोहफा देने के लिए फिल्म को फ्री में दिखाने के लिए फ्रीव्यू रखा है.

sunny deol upcoming film chup

इसका मतलब यह कि रिलीज से पहले फिल्म चुप को देश के कई शहरों में फ्री में दिखाया जाएगा. जिसके तहत सनी देओल की इस फिल्म ने खास रिकॉर्ड बनाया है. दर्शकों के लिए फिल्म चुप को मुफ्त में दिखाने के लिए 20 सितंबर को देश के अलग-अलग शहरों में अपनी तरह की पहली घोषणा की गई है. इस घोषणा के बाद से ही रोमांटिक साइको थ्रिलर फिल्म को देश भर की जनता से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.

sunny deol upcoming film chup

बता दें कि, ‘बुक माई शो’ पर इसकी बुकिंग के 10 मिनट बाद ही सारे टिकट बुक हो चुके है. अभिनेता सनी देओल, दुलकर सलमान और पूजा भट्ट स्टारर चुप के निर्माताओं ने अपनी फिल्म को रिलीज से 3 दिन पहले मुफ्त शो का आयोजन किया है. इस योजना के तहत देश के 10 शहरों में फिल्म चुप का फ्रीव्यू किया जाएगा.

sunny deol upcoming film chup

सनी की इस फिल्म के लिए 20 सितंबर को दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, जयपुर, कोलकाता, गुड़गांव, बैंगलोर और हैदराबाद सहित अन्य शहरों में सिनेमा प्रेमियों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है. गौरतलब है कि ‘चुप’ आर बाल्की द्वारा निर्देशित और राकेश झुनझुनवाला, अनिल नायडू, डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियो) और गौरी शिंदे द्वारा निर्मित है.

सनी देओल की इस फिल्म में मूल कहानी आर बाल्की की है, पटकथा और संवाद आर बाल्की, वहीं समीक्षक से लेखक बने राजा सेन और ऋषि विरमानी द्वारा सह-लिखित हैं. यह फिल्म 23 सितंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आपको बता दें कि सनी देओल इसके बाद अपनी सुपरहिट फिल्म ग़दर का सीकवल लेकर आ रहे है.

Related Articles

Back to top button