बॉलीवुड

खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 के विनर का नाम आया सामने, मिस्टर फैजू हुए फुस्स, इन्होंने मारी बाज़ी

टीवी की दुनिया में रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी का एक अलग दर्जा है. इसकी अपनी फैन फॉलोविंग है. इन दिनों रोहित शेट्टी खतरों के खिलाड़ी 12 के साथ नज़र आ रहे है. साथ ही यह लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. अब जल्द ही इस शो का सेमी फिनाले होने वाला है. जिसके बाद इस शो को उसका विनर मिल जाएगा. खतरों के खिलाड़ी 12 के 4 फाइनलिस्ट तय हो चुके है. शो में कुछ टास्क के दौरान ऐसी बातें भी हुई जिसने होस्ट रोहित शेट्टी को काफी नाराज भी कर दिया.

इसका कारण यह था कि शो के कुछ दमदार खिलाडियों ने स्टंट करने से साफ़ मना कर दिया था. इसी वजह से रोहित को गुस्सा आया. लेकिन इन सब के बावजूद आखिरकार रोहित को उनके चार फाइनलिस्ट मिल गए है.

khatron ke khiladi season 12 winner

आपको बता दें कि, इस खतरनाक स्टंट बेस्ड रियलिटी शो को तुषार कालिया के रूप में पहला फाइनलिस्ट मिला था. इसके बाद जब नंबर आया राजीव अदातिया का तो उन्होंने स्टंट तो किया लेकिन वो तुषार से बेहतर नहीं कर पाए. उनके बाद एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने अपना कमाल दिखाया. जन्नत जुबैर के बाद अभिनेता मोहित मलिक और फैजल शेख के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली. तीसरे टास्क के दौरान फैजल शेख ने मोहित मलिक को कड़े मुकाबले में हरा दिया. इसके साथ ही खतरों के खिलाड़ी 12 को उनके 4 फाइनलिस्ट मिल गए.

khatron ke khiladi season 12 winner

गौरतलब है कि रविवार की रात को मुंबई में ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के फिनाले की शूटिंग हो रही थी. इस दौरान शो के कंटेस्टेंट के साथ में सेलेब्स का भा जमावड़ा लगा था. लेकिन इसी बीच शो के विनर की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई. इससे पहले भी शो के विनर को लेकर खबरे वायरल हुई थी. उन ख़बरों में फैजल शेख यानी मिस्टर फैजू का नाम सामने आया था. मगर इस बार वायरल हो रही तस्वीर बिल्कुल अलग है. इन ख़बरों के मुताबिक शो के विनर तुषार कालिया है. तुषार कालिया की जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमे वह विनर को दी जाने वाली कार की चाबी के साथ नज़र आ रहे है. अब कयास लगाए जा रहे है कि उन्होंने ही इस शो को जीता है.


‘खतरों के खिलाड़ी‘ के कई फैन पेज से भी यह खबर सामने आई है कि तुषार ने ही ट्रॉफी जीती है. इस खबर के बाद से ही लोग उन्हें बधाई दे रहे है. आपको बता दें कि इस बात का खुलासा काफी पहले ही हो गया था कि टॉप 2 में फैजल और तुषार पहुंचे हैं. हालांकि अब इन दोनों बातों में कितनी सच्चाई है इसका पता तो समय आने पर ही चलेगा.

ज्ञात होकि सीजन 12 की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के शहर केपटाउन में हुई है. जब यह शो शुरू हुआ तो उस समय कई सेलेब्रिटी इससे जुड़े जिनमें रुबीना दिलैक, तुषार कालिया, कनिका मान, फैजल शेख, प्रतीक सहजपाल, राजीव अदातिया, निशांत भट्ट, जन्नत जुबैर और मोहित मलिक सहित अन्य का नाम शामिल हैं. रोहित के टेस्ट में बहुत कम ही पास हो पाए और समय के साथ बाहर निकलते गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tushar Kalia (@thetusharkalia)

Related Articles

Back to top button