समाचार

शराब पीने के चलते भगवंत मान को विमान से उतारने का मामला, AAP ने किया इंकार तो केंद्र करेगा जांच

पंजाब का सीएम बनने के बाद भी भगवंत मान का दामन विवादों से नहीं छूट पा रहा है। वहीं अब कथित तौर पर शराब पीने के चलते सीएम भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) को जर्मनी में विमान से उतारे जाने का मामला सामना आया है। जिसके बाद इस मुद्दे पर राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है। बता दें कि इस मामले में जहां भारतीय जनता पार्टी, अकाली दल और कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियां जहां आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से स्पष्टीकरण मांग रही तो वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने इस मामले में जांच की बात कही है।

शराब पीने के चलते भगवंत मान को विमान से उतारने की है खबर

गौरतलब है कि बीते सोमवार ऐसी खबरें आई थी कि पंजाब सीएम को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से दिल्ली आने वाली लुफ्थांसा एयरलाइंस से उतार दिया गया था। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक यात्री के हवाले से ये खबर सार्वजनिक हुई है। जिसमें कहा गया कि सीएम भगवंत मान ने फ्लाइट के दौरान इतनी शराब पी रखी थी कि वे खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। इसलिए लुफ्थांसा एयरलाइंस ने भगवंत मान को फ्लाइट से उतार दिया था। वहीं बताया जा रहा है कि इसके चलते वो फ्लाइट भी चार घंटे लेट हो गई ।

आप पार्टी ने किया खंडन, बोले खराब सेहत के कारण नहीं पकड़ी फ्लाइट

ऐसे में इस मामले को देश की सियासत गर्मा गई है। जहां दूसरी पार्टियां इसे देश के अपमान के साथ जोड़ते हुए आप पार्टी से सफाई मांग रही है तो वहीं आप पार्टी ने ऐसी खबरों का खंडन किया है। पंजाब सीएम ऑफिस के अफसरों का कहना है कि 17 सितंबर को स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते सीएम भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) जर्मनी से आने वाली उस फ्लाइट में नहीं बैठ पाए थे।

केंद्रिय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिए जांच के संकेत

वहीं केंद्र सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के संकेत दिए हैं। इस बारे में केंद्रिय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि,  ‘चूंकि ये घटना अंतरराष्ट्रीय धरती (जर्मनी) में हुई है, हमें पहले तथ्यों की जांच करनी होगी, वहीं डेटा उपलब्ध कराना लुफ्थांसा पर निर्भर करता है, ऐसे में मुझे भेजे गए अनुरोध के आधार पर मै निश्चित रूप से इस मामले की जांच करूंगा’।


वहीं इस मामले में संबंधित एयरलाइन कंपनी लुफ्थांसा ने अपनी तरफ से सफाई में कहा है कि आने वाली फ्लाइट में देरी और विमान बदलने के चलते फ्रैंकफर्ट से दिल्ली जाने वाला विमान अपने तय समय से देरी से उड़ा था।

Related Articles

Back to top button