विशेष

IAS बनने के बाद आशीष मिश्रा ने स्कूल की नौकरानी के पैर छुए और लिया आशीर्वाद, सबकी आंखें हुई नम

हर इंसान अपने जीवन में सफलता पाना चाहता है, परंतु सफलता पाने के लिए जीवन में कठिन मेहनत के साथ-साथ संघर्ष करना पड़ता है। आजकल के समय में देखा गया है कि हर कोई आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखता है परंतु इस सपने को साकार करना इतना आसान नहीं है क्योंकि इसके लिए भारत की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी पास करनी पड़ती है, जिसके बाद ही छात्र अपने आप में एक बड़ा मुकाम हासिल करते हैं।

यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी हर वर्ष लाखों छात्र करते हैं परंतु उनमें से कुछ एक ही होते हैं जो इस परीक्षा को पास कर पाते हैं। जब लोगों को यूपीएससी परीक्षा में असफलता का सामना करना पड़ता है, तो वह हार मान जाते हैं और इसकी तैयारी छोड़ देते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो असफल होने के बावजूद भी निरंतर प्रयास करते रहते हैं और आखिर में वह अपनी मंजिल हासिल कर लेते हैं।

जब कोई भी छात्र यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पास करता है, तो उसके गांव एवं मोहल्ले के लोग खुशी से झूमने लगते हैं। सिर्फ गांव और मोहल्ला ही नहीं बल्कि जिस स्कूल से पढ़कर वह छात्र बड़ा होता है, उस स्कूल में भी लोग खुशियां मनाते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक आईएएस अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आईएएस अधिकारी बनने के बाद जब स्कूल पहुंचे तो वहां उन्होंने अपने स्कूल की नौकरानी के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया।

यूपीएससी परीक्षा में हासिल किया 52वीं रैंक

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं शिक्षा ही इंसान की पहचान होती है। अच्छी शिक्षा से ही व्यक्ति अपने जीवन में अच्छी कामयाबी हासिल कर सकता है। लेकिन सफलता हासिल करने के बाद ज्यादातर व्यक्ति यह भूल जाते हैं कि उनकी सफलता में हर किसी ने उनका सहयोग किया है। चाहे स्कूल के शिक्षक हों, उनके साथी हों या फिर मेड ही क्यों ना हों। आज हम आपको आईएएस अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा के बारे में बताने जा रहे हैं।

आईएएस की परीक्षा में 52वीं रैंक हासिल करने वाले आशीष कुमार मिश्रा ने यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास करने के बाद वह अपने स्कूल पहुंचे। वहां आशीष कुमार मिश्रा ने अपने शिक्षकों का आशीर्वाद तो लिया, इसी के साथ उन्होंने स्कूल में काम करने वाली महिला वीणा देवी के भी पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। स्कूल के पुराने छात्र का यह व्यवहार देखकर वहां पर मौजूद सभी लोगों की आंखें भर आईं।

छुएं अपने स्कूल के मेड के पैर

आशीष कुमार मिश्रा बचपन से ही काफी मेधावी और आदर्श छात्र रहे हैं। वीणा देवी जो स्कूल की मेड हैं, उन्होंने बताया कि हमें गर्व है कि आशीष मिश्रा उनके स्कूल के छात्र रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज आशीष आईएएस अधिकारी बन गया है, इस पर मुझे और पूरे स्कूल को काफी गर्व है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि एक आईएएस अधिकारी उनके पैर छुएंगे।

आपको बता दें कि आईएएस अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा बिहार राज्य के पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं। जब आशीष स्कूल पहुंचे, तो छात्रों और शिक्षकों ने उनका भरपूर स्वागत किया। इस दौरान आशीष मिश्रा ने अपने स्कूल के छात्रों को काफी मोटिवेट किया। उन्होंने कहा कि अगर मन में संकल्प और दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो कुछ भी असंभव नहीं होता है।

आईएएस आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि जब तक आप झुकना नहीं सीखेंगे, तब तक आईएएस परीक्षा में सफल नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि अगर सही दिशा में छात्र मेहनत करें तो आईएएस बनना असंभव नहीं है।

Related Articles

Back to top button