बॉलीवुड

BiggBoss16: बिग बॉस के रिकॉर्ड में अब तक का हाईएस्ट पेड एक्टर बना ये गुस्सैल अभिनेता

सलमान खान (Salman Khan) का विवादित टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस टीवी की दुनिया का सबसे मशहूर और विवादित शो रहा है. अब यह शो अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर आने को तैयार है. बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) टीवी पर वापस आ रहा है. 1 अक्टूबर से बिग बॉस 16 टीवी पर नज़र आने लगेगा. मेकर्स ने बिग बॉस 16 को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली है. सामने आ रही ख़बरों की माने तो मेकर्स ने अब तक जिया मानेक, विवियन डीसेना, रिद्धिमा पंडित, शिवेन नारंग, सुरभि ज्योति, प्रियंका चौधरी, शालीन भनोट, फहमान खान, सुंबुल तौकीर खान , अंकित गुप्ता और शाईनी अहूजा से सितारों को शो में आने का न्योता दिया है.

bigg boss salman khan

इसके साथ ही खबर है कि इस सीजन में बिग बॉस के घर में टीवी एक्टर करण पटेल की एंट्री भी हो सकती है. एक्टर करण पटेल को शो में आने के लिए कुछ समय पहले ही मेकर्स ने ऑफर दिया था. वहीं कुछ ख़बरों की माने तो इस अभिनेता ने बिग बॉस के घर में कैद होने के लिए हामी भर दी है. बिग बॉस के घर में आते है करण पटेल सबसे महंगे सेलेब बन जाएंगे. ख़बरों की माने तो करण पटेल ने बिग बॉस के घर में आने के लिए अब तक की सबसे ज्यादा फीस डिमांड की है.

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि करण पटेल को बिग बॉस ने घर में आने का न्योता दिया हो. करण पटेल को इससे पहले भी कई बार घर में आने के लिए पूछा गया है. अभिनेता करण पटेल हर बार बिग बॉस के ऑफर को ठुकरा देते हैं. हालांकि एक बार करण पटेल मेहमान बनकर बिग बॉस के घर में जरूर आए है. करण पटेल को टीवी के सबसे गुस्सैल स्टार्स में से एक माना जाता है.

karan patel

करण पटेल को बड़े ही गुस्सैल रवैये का इंसान बताया जाता है. सीरियल ये हैं मोहब्बतें के सेट पर भी करण पटेल के अनबन की खबर कई बार सामने आ चुकी है. ख़बरों में दावा किया जाता था कि, करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी की आपस में जरा भी नहीं बनती है. इसके अलावा करण पटेल, सलमान खान के अच्छे दोस्त भी बताये जाते है. ऐसे में लोग कयास लगा रहे है कि करण अगर बिग बॉस का हिस्सा बने तो ट्रॉफी अपने नाम ही करके जाएंगे.

karan patel

करण पटेल की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने अंकिता भार्गव से साल 2015 में शादी की थी. शादी के चार साल बाद दिसंबर 2019 में उनके घर बेटी ने जन्म लिया. वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो उनका अब तक करियर का सफर काफी शानदार रहा है. करण जल्द ही ओटीटी प्लैटफॉर्म पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button