दुनिया को अलविदा कहने से पहले राजू श्रीवास्तव अपने परिवार के लिए छोड़ गए है इतनी संपत्ति

सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव 21 सितम्बर को इस दुनिया को अलविदा कह गए और सभी की आखें नम कर गए. बुधवार सुबह 10 बजे दिल्ली के एम्स में उन्होंने आखरी सांसे ली. राजू को 10 अगस्त के दिन दिल्ली में ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करने के दौरान हार्ट अटैक आया था. इसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल ले जाया गया था. उनके इलाज़ के दौरान पता चला कि उनके दिल के एक हिस्से में 100% ब्लॉकेज है.
कई दिनों तक इलाज़ चलने के बाद भी डॉक्टर्स उनकी जान नहीं बचा सके. आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव जाने से पहले अपने बीवी बच्चों के लिए करोड़ों की सम्पति छोड़ कर गए है.
x
राजू श्रीवास्तव के पास थी इतने करोड़ की संपत्ति
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राजू श्रीवास्तव के पास करीब 20 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी थी. वहीं उनके पास मुंबई और कानपुर में भी एक घर है. राजू श्रीवास्तव की कमाई का मुख्य जरिया स्टेज शो ही रहा है. वहीं से उन्हें कमाई होती थी. आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव हर एक शो के लिए 4 से 5 लाख रुपए फीस चार्ज करते थे.
लग्जरी कार कलेक्शन रखते थे राजू
कानपुर के एक मध्यम वर्गीय परिवार में 25 दिसंबर, 1963 को पैदा हुए राजू श्रीवास्तव बचपन से ही मिमिक्री किया करते थे. राजू श्रीवास्तव के कार कलेक्शन के बारे में बात करें तो राजू लग्जरी गाड़ियों के शौकीन थे. उनके कार कलेक्शन में ऑडी क्यू7 (82 लाख रुपए) , बीएमडब्लू 3 (47 लाख रुपए) और इनोवा (19 लाख रुपए) जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजू श्रीवास्तव हर महीने 5 से 10 लाख रुपए कमाते थे.
इतनी जगह से होती थी राजू की कमाई
बतौर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव टीवी और फिल्मों से तो कमाई करते ही थे. इसके साथ ही उनकी कमाई अवार्ड होस्ट, वर्ल्ड टूर कॉमेडी शो और विज्ञापनों से भी होती थी. राजू ने अपने कॉमेडियन बनने के सपने को पूरा करने के लिए काफी मेहनत की थी. उन्होंने कई स्टेज शो, टीवी शो में काम किया. मगर उन्हें असली पहचान 2005 में आए ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से मिली थी. इस शो के बाद राजू को घर-घर में पहचाना गया.
दिवंगत कलाकार राजू श्रीवास्तव की निजी जिंदगी के बारे में बात करे तो उन्होंने 1 जुलाई, 1993 को शिखा श्रीवास्तव से शादी की थी. उनके दो बच्चे है, बेटे का नाम आयुष्मान और बेटी का नाम अंतरा श्रीवास्तव है. राजू श्रीवास्तव टीवी के सबसे लोकप्रिय शो बिग बॉस सीजन 3 में भी शिरकत कर चुके है. इसके साथ ही वह अपनी पत्नी शिखा श्रीवास्तव के साथ ‘नच बलिए’ सीजन 6 में नज़र आ चुके है. राजू श्रीवास्तव ने बॉलीवुड फिल्म मैंने प्यार किया, तेजाब, बाजीगर, बॉम्बे टू गोवा में अभिनय भी किया है.