करीना कपूर पहली बार 9वीं क्लास में ही हो गई थी प्रग्नेंट, माँ बबीता ने इस तरह निपटाया मामला
इस लड़के के प्यार में पागल थी करीना कपूर, 9वीं क्लास में हो गई थी प्रग्नेंट

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर उर्फ़ बेबो 42 साल की हो चुकी है. करीना कपूर पिछले काफी सालों से फिल्मों में एक्टिव है. उन्होंने अनगिनत फिल्मों में काम किया है. इस दौरान एक्ट्रेस कई बार अलग-अलग वजहों को लेकर मुद्दों में बनी रही है. कभी निजी जिंदगी को लेकर तो कभी फिल्मों में अपने सीन को लेकर.
अभी हाल ही में एक्ट्रेस को आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था. करीना और आमिर की यह फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई. करीना के नाम के साथ विवादों के अलावा कई सारी अफवाह भी जुडी है. कुछ अफवाहें तो ऐसी है जिन्हे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.
आपको बता दें कि इन अफवाहों में से एक यह भी है कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) नौवीं क्लास में ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. अभिनेत्री ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के जमनाबाई नारसी स्कूल से पूरी की है. वहीं ख़बरों की माने तो एक्ट्रेस कक्षा नौवीं में पढ़ने के दौरान ही प्रग्नेंट हो गई थी. लेकिन इस बारे में न तो कभी एक्ट्रेस ने बातचीत की, न ही उनसे जुड़े सूत्रों ने कभी कुछ बताया. मगर ऐसा ही एक अन्य किस्सा यह भी है कि एक्ट्रेस 14 साल की उम्र में ही एक लड़के पर अपना दिल हार बैठी थीं. इस बात का खुलासा तो खुद करीना कपूर ने ही किया था.
अपने प्यार से मिलने के लिए घर छोड़ कर भागी थी एक्ट्रेस
अभिनेत्री ने न्यूज़ एंकर को दिए गए अपने इंटरव्यू में बताया था कि,14 साल की उम्र में एक लड़के के ऊपर उनका दिल आ गया था. करीना ने आगे बताया कि उनकी माँ बबीता कपूर को वह लड़का न तो पसंद था और न ही उस लड़के से करीना का मिलना उन्हें अच्छा लगता था. मगर करीना बिना किसी को बताये चोरी-छुपे उस लड़के से मिलने गई थीं. इस मुद्दे पर बात करते हुए करीना कपूर ने कहा था कि, ”14-15 साल की उम्र में मैं एक लड़के को पसंद किया करती थी.
मेरी मां को यह सब अच्छा नहीं लगता था. एक सिंगल मदर होने के नाते वह नहीं चाहती थीं कि ऐसा कुछ हो. इसलिए वह फोन को अपने कमरे में बंद करके रखती थी.”
अभिनेत्री करीना कपूर बताती है कि, मैं उस लड़के से मिलना चाहती थी. ऐसे में जब एक बार माँ डिनर करने के लिए बाहर गई तो मैं चाकू से ताला खोलकर उनके कमरे में घुस गई. उसके बाद मैंने फ़ोन पर उस लड़के से बात की. मैंने उसके साथ मिलकर एक प्लान बनाया और फिर मैं घर से भाग गई. आगे बताती है कि, उनकी इस हरकत के बाद उनकी मम्मी बबीता कपूर ने उन्हें देहरादून में मौजूद बोर्डिंग स्कूल में दाखिला करवा दिया था.