बॉलीवुड

मौनी रॉय से लेकर अंकिता लोखंडे तक, ट्रोलर्स ने TV की इन हसीनाओं का शादी के बाद जीना किया दुभर

इंटरनेट ने सेलिब्रिटीज और फैंस के बीच की दूरियों को काफी हद तक कम कर दिया है, जिसके कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी। जैसे स्टार्स के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता की पहुंच आसान हुई है तो वहीं अब सोशल मीडिया के जरिए ही सेलेब्स, ट्रोलर्स का निशाना भी बन रहे हैं। यहां आए दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी को ट्रोल किया जाता है, वहीं कुछ स्टार्स को तो ये ट्रोल सेना बिना किसी खास वजह अक्सर ही परेशान करती रहती है।

जैसे कि आज के टाइम में कुछ ऐसी टीवी एक्ट्रेस हैं, जो शादी के बाद लगातार ट्रोल (Tv actress trolled after marriage) हो रही हैं। यहां हम कुछ ऐसी ही टीवी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर हैं..

अंकिता लोखंडे

vicky jain and ankita lokhande

जी हां, इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है अंकिता लोखंडे का। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत से रिलेशनशिप के बाद अंकिता तो अपनी लाइफ में काफी आगे बढ़ गई हैं। मालूम हो कि बीते साल 14 दिसंबर को वो विक्की जैन के शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। पर दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह के फैंस अभी भी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में वो किसी न किसी बात को लेकर अंकिता को निशाना बनाते ही रहते हैं। जैसे कभी उनकी प्रेग्नेंसी के खबरों के चलते तो कभी सार्वजनिक तौर पर पति विक्की जैन पर प्यार लुटाने के कारण अंकिता को ट्रोल किया जाता है।

दीपिका कक्कड़

टीवी की दुनिया में सिमर बनकर लोगों के दिलों पर छाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम के साथ शादी की है। लेकिन शादी के बाद से दीपिका अब टीवी स्क्रीन पर कम ही दिखती हैं। वो अपना खुद का यूट्यूब चैनल चलाती हैं, जहां हमेशा ही अपने पति और ससुराल वालों के वीडियो शेयर करती रहती हैं। ऐसे में टीवी से दूर और घर-गृहस्थी में रमी हुई दीपिका अब फैंस को खटकने लगी हैं। फैंस इस बात को लेकर दीपिका को काफी ट्रोल करते हैं कि वो अब सिर्फ हाउसवाइफ बनकर रह गई हैं।

चारू असोपा

सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा भी इन दिनों अपनी शादी-शुदा जिंदगी की परेशानियों को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं। दरअसल, चारू और उनके पति राजीव सेन के बीच अक्सर ही मनमुटाव और लड़ाई झगड़े की खबरें आती रहती हैं। अभी कुछ ही दिनों पहले दोनो के तलाक की भी खबर आई थी और फिर बाद में दोनों का पैचअप हो गया। ऐसे में लोग चारू को ये कहकर ट्रोल करते हैं कि उनका रिलेशनशिप काफी ड्रामेटिक है।

नेहा कक्कड़

neha kakkar

जी हां, इस लिस्ट (Tv actress trolled after marriage) में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का नाम भी शामिल है। गौरतलब है कि नेहा भी अपनी शादीशुदा लाइफ को लेकर कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। जैसे कि सबसे पहले नेहा, प्रेग्नेंसी की खबरों के चलते लोगों के निशाने पर आई थीं। असल में शादी के बाद सिंगर ने अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा था, तभी ये माना गया था कि नेहा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि वो फोटो नेहा और उनके पति रोहन प्रीत के म्यूजिक एल्बम की थी।

गौहर खान

वहीं टीवी से लेकर फिल्मों में अपनी पहचान बनाने वाली गौहर खान भी शादी के बाद से ट्रोल के निशाने पर है। लगता है खुद से 11 साल छोटे जैद दरबार से गौहर की शादी लोगों को पसंद नहीं आई। यहीं नहीं गौहर का शादी के बाद का पहनावा और ससुरालवालों के साथ अधिक मेलजोल भी लोगों को काफी खटकता है और इसे लेकर वो गौहर को खूब ट्रोल करते हैं।

मौनी रॉय

mouni roy

टीवी की नागिन बन घर-घर पहचान बनाने वाली मौनी रॉय की शादी भी लोगों को रास नहीं आई है। इसलिए ट्रोलर्स उन्हें कोई न कोई बहाना ढूंढ़ कर ट्रोल करते ही रहते हैं। जैसे कि कभी एक्ट्रेस का सिंदूर न लगाना हो या बिकिनी फोटोज शेयर करना, मौनी को ट्रोल करने का कोई भी मौका लोग नहीं छोड़ते हैं।

Related Articles

Back to top button