अक्षय, आमिर और रणबीर सभी को सनी देओल ने किया ‘चुप’, उनकी फिल्म ने रिलीज़ से पहले तोड़ा रिकॉर्ड

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल इस इंडस्ट्री के बड़े और मशहूर एक्टर्स में गिने जाते है. वह लगातार कई सालों से फिल्मों में काम कर रहे है. इस दौरान उन्होंने कई एक से बढ़कर एक फिल्मे हमें दी है. हालांकि पिछले कुछ समय से सनी देओल और उनकी फिल्में खामोश थी. कुछ एक आई भी तो फ्लॉप साबित हुई. लेकिन हालिया सनी देओल की फिल्म चुप इन दिनों सिनेमा घर में रिलीज़ हुई है. उनकी यह फिल्म काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है. इसे सनी की कमबैक फिल्म भी बताया जा रहा है. सनी देओल के फैंस भी उनकी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे है.
आपको बता दें कि, बीते दिनों फिल्म चुप का ट्रेलर रिलीज हुआ था. इसे काफी पसंद किया गया था. फिल्म के ट्रेलर को मिले अच्छे रिस्पॉन्स का असर फिल्म की एडवांस बुकिंग में भी नज़र आ रहा है. सनी देओल की इस फिल्म ने रिलीज़ से एक दिन पहले ही एडवांस बुकिंग में काफी कमाई कर ली है. फिल्म के बारे में बात करे तो यह फिल्म एक साइको क्राइम थ्रिलर है. अब इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि सनी देओल की फिल्म चुप ने इस साल रिलीज़ हुई फिल्मों की एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ख़बरों की माने तो अब तक चुप की 1.25 लाख एडवांस टिकिट बिक चुकी है. इस रिकॉर्ड के साथ ही आर बाल्की के निर्देशन में बनी ये फिल्म चुप कोरोना महामारी के बाद सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग हासिल करने वाली टॉप तीन फिल्मों की गिनती में शामिल हो चुकी है.
सनी की फिल्म ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा, वरुण धवन की जुगजुग जीयो, आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी, रणबीर कपूर की शमशेरा, अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज जैसी हिट फिल्मों के प्री-बुकिंग रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. आपको बता दें कि फिल्म चुप को 800 थियेट्रिकल स्पेस मिला है. फिल्म की कास्ट के बारे में बात करें तो इसमें सनी देओल, साउथ सिनेमा सुपरस्टार दुलकर सलमान, श्रेया धनवंतरी, पूजा भट्ट आदि शामिल है. पूजा भट्ट ने बॉम्बे बेगम के साथ बड़े पैमाने पर एक बार फिर से एंटरटेनमेंट की दुनिया में वापसी की है.
गौरतलब है कि ‘चुप’ आर बाल्की द्वारा निर्देशित और राकेश झुनझुनवाला, अनिल नायडू, डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियो) और गौरी शिंदे द्वारा निर्मित है. फिल्म चुप 23 सितंबर को रिलीज यानि आज रिलीज़ हो चुकी है. चुप फिल्म की मूल कहानी आर बाल्की की है, पटकथा और संवाद आर बाल्की के है, वहीं समीक्षक से लेखक बने राजा सेन और ऋषि विरमानी द्वारा सह-लिखित हैं. ज्ञात होकि सनी देओल इसके बाद गदर 2 में नज़र आने वाले है.