बॉलीवुड

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स-गर्लफ्रेंड ने खोले बॉलीवुड के गंदे राज़, बताया कैसी होती है डिमांड

‘प्रोड्यूसर मेरे साथ सोना चाहता था, मैं कमरे में अकेली ही थी तो उसने..’ छलका अंकिता का दर्द

टीवी और फिर बॉलीवुड के चमकते हुए अभिनेता दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की एक्स-गर्लफ्रेंड और टीवी की बड़ी एक्ट्रेस में से एक अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने एक इंटरव्यू के दौरान ग्लैमर इंडस्ट्री बॉलीवुड का काला सच सभी के सामने लाया है. एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के मुताबिक वह एक बार नहीं बल्कि 2 बार कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी है. 37 साल की हो चुकी इस एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत की थी. उसी दौरान उन्होंने यह खुलासे किये थे अब उनका वही पुराना वाला इंटरव्यू वायरल हो रहा है.

ankita lokhande on casting couch

एक्ट्रेस अंकिता के मुताबिक़, जब वे एंटरटेनमेंट दुनिया में नई-नई आई थी. उस समय उन्हें रोल देने के बदले कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था. मगर उस समय अंकिता ने बहुत स्मार्ट तरीके से उसका जवाब दिया था. अंकिता के मुताबिक, ‘मैं थोड़ी होशियार थी. कमरे में मैं अकेली बैठी थी और उस समय मेरी उम्र 19 या 20 साल रही होगी.

मैंने कास्टिंग डायरेक्टर से पूछा कि तुम्हारे प्रोड्यूसर किस तरह का कॉम्प्रोमाइज करना चाहते हैं? क्या मुझे उनके साथ पार्टि में या डिनर करने के लिए जाना है. पर जैसे ही उसने मुझे इस बारे में बताया, मैंने उसकी खटिया खड़ी कर दी.’

अपनी बात को रखते हुए अंकिता आगे बताती हैं कि, ‘मैंने कास्टिंग डायरेक्टर से कहा मुझे ऐसा लगता है कि, तुम्हारे प्रोड्यूसर को शो में काम करने के लिए टैलेंटेड लड़की नहीं, बल्कि साथ सोने के लिए लड़की चाहिए. इतना कहने के बाद मैं वहां से चली गई. इसके बाद उसने मुझसे माफ़ी भी मांगी और उसने मुझे अपनी फिल्म में लेने के लिए भी कहा. लेकिन मैंने उसे जवाब दिया कि अगर तुम कोशिश करते हो और मुझे अपनी फिल्म में रोल दे भी देते हो, तब भी मैं तुम्हारी फिल्म में अब काम नहीं करना चाहती हूं.’

अंकिता लोखंडे के अनुसार यह वाक्या उनके साथ एक बार नहीं हुआ था बल्कि जब वह फिल्मों में आने की कोशिश कर रही थी उस समय भी उनके साथ इस तरह की घटना हुई थी. एक्ट्रेस की माने तो एक बड़े एक्टर ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी. वह बताती है कि, ‘मैंने जब फिल्मों में दोबारा काम करना शुरू किया, मैंने फिर से वही अनुभव किया. मैं नाम नहीं लूंगी, लेकिन वह एक बहुत बड़ा अभिनेता है. मैंने सिर्फ उनसे हाथ मिलाया और मुझे फिर वही सब कुछ फील होने लगा था, मैंने झट से अपना हाथ छुड़ा लिया और वहां से चली गई. मुझे यह समझ आ चुका था कि यहाँ मेरा कुछ नहीं होगा. क्योंकि ये एक लेने-देने की प्रॉसेस थी.’

अभिनेत्री के करियर के बारे में बात करें तो वह ‘पवित्र रिश्ता’ के अलावा ‘एक थी नायिका’ ‘स्मार्ट जोड़ी’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. अंकिता ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी’ और ‘बागी 3’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है.

Related Articles

Back to top button