
फिल्म लाइन और UPSC की सर्विस दो बिलकुल अलग-अलग क्षेत्र हैं, ऐसे में एक साथ दोनो करना दो नावों की सवारी जितनी ही मुश्किल है। लेकिन हमारे देश में ऐसे कई होनहार हैं जिन्होनें इस मुश्किल काम को भी आसान कर दिखाया है। आज यहां हम एक ऐसी लेडी IPS ऑफिसर की बात कर रहे हैं जिन्होनें फिल्मों में भी काम कर नाम कमाया है।
पिता हैं आईएएस अधिकारी और सांसद तो मां हैं जानी-मानीं साहित्यकार
दरअसल, हम बात कर रहे हैं 2010 बैच की IPS ऑफिसर सिमाला प्रसाद (IPS simala prasad) की। बता दें कि सिमाला का जन्म 8 अक्टूबर 1980 को भोपाल में हुआ था। गौरतलब है कि उनके पिता डॉ. भागीरथ प्रसाद एक आईएएस अधिकारी रह चुके हैं और वर्तमान में मध्य प्रदेश के भिंड लोकसभा क्षेत्र के सांसद हैं। जबकि सिमाला की मां मेहरून्निसा परवेज एक जानी-मानीं साहित्यकार हैं। ऐसे में एक बेहतर परिवेश में पली बढ़ी सिमाला बचपन से पढ़ाई के साथ डांस और एक्टिंग में काफी होनहार रही हैं।
गोल्ड मेडलिस्ट सिमाला MP पीसीएस की परीक्षा पास कर बनी DSP
बता दें कि सिमाला की प्रारंभिक शिक्षा भोपाल के सेंट जोसेफ को-एड स्कूल में हुई थी और इसके बाद स्टूडेंट फॉर एक्सीलेंस से उन्होने बीकॉम की डिग्री हासिल की। फिर बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में पोस्टग्रेजुएशन के दौरान गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं पोस्टग्रेजुएशन के बाद सिमाला का रुझान सीविल सर्विस की तरफ हो गया, ऐसे में उन्होनें तैयारी कर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा दी। इस परिक्षा में सिमाना पहली ही बार में पास हो गई, जिसकी बदौलत उनकी पहली पोस्टिंग DSP के तौर पर हुई।
डीएसपी की नौकरी करते हुए बिना कोचिंग पास की यूपीएससी की परीक्षा
हालांकि डीएसपी का पद पाने के बावजूद सिमाला का ध्येय यूपीएससी रहा है, ऐसे में उन्होने नौकरी करते हुए बिना किसी कोचिंग इसकी तैयारी शुरू कर दी । सिमाला की ये मेहनत रंग लाई और उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली। जिसके बदौलत उन्हें आईपीएस का पद मिला।
IPS ऑफिसर की सौम्यता और सुंदरता को देख डायरेक्टर ने दिया फिल्म ऑफर
अब बात करें सिमाला (IPS simala prasad) के फिल्मी करियर की तो दिल्ली में एक प्रोग्राम के दौरान सिमाला प्रसाद की सौम्यता और सुंदरता को देख फिल्म डायरेक्टर जैघम इमाम ने उन्हें फिल्म ऑफर दिया। बताया जाता है कि डायरेक्टर जैघम ने सिमाला से मुलाकात कर उन्हें अपनी फिल्म ‘अलिफ’ की स्क्रिप्ट सुनाई तो सिमाला ने उनका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। बता दें कि फिल्म ‘अलिफ’ से IPS ऑफिसर सिमाला प्रसाद ने इंडस्ट्री में कदम रखा, जोकि साल 2017 में रिलीज हुई थी। इसके बाद सिमाला ने साल 2019 में रिलीज हुई ‘नक्कश’ फिल्म में भी काम किया है।