उम्र के 45 से 47 साल पार करने के बाद भी टेलीविजन इंडस्ट्री की ये अभिनेत्रियां हैं कुंवारी!

बॉलीवुड फिल्म जगत में तो आपने कई सिंगल सितारों के बारे में तो सुना ही होगा। लेकिन टेलीविजन इंडस्ट्री के वो सितारे जो 45 से 47 की उम्र भी पार कर चुके हैं बावजूद उसके सिंगल बैठे हैं। यही नही बल्कि वो शादी के बंधन में तो बंधे लेकिन किसी-ना-किसी वजह के चलते अपनी शादीशुदा जिंदगी को संभाल नहीं सके और उनका नाम सिंगल की लिस्ट में ही आता है। तो आइए आपको टेलीविजन इंडस्ट्री की उन खूबसूरत अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं खास, जो सिंगल ही हैं बेहद खुश।
साक्षी तंवर
टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री साक्षी तंवर दुनिया का सबसे चर्चित चेहरा है, जोकि सबसे पॉपुलर शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘कहानी घर घर की’ के अलावा दर्जनों टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। रील लाइफ में रोमांटिक और शादीशुदा महिला का किरदार निभाने वाली सांक्षी तंवर असल जीवन वे में अब तक सिंगल बैठी हैं। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि शायद उनकी तलाश अभी पूरी नहीं हुई जिसके चलते वो 47 उम्र में कुंवारी बैठी हैं। जानकारी के लिए बता गें कि साल 2018 में साक्षी ने 9 महीने की एक बच्ची को गोद लिया था, जिसका नाम दित्या है। साक्षी अपने मां के होने के फर्ज को बखूबी निभा रही हैं।
जया भट्टाचार्य
इसके अलावा टीवी इंडस्ट्री के ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘झांसी की रानी’, ‘बनू मैं तेरी दुलहन’, ‘कसम से’ और ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ जैसे सबसे चर्चित शोज में नजर आ चुकीं जया भट्टाचार्य का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। जया टीवी इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्हें आज किसी भी पहचान की जरुरत नही है। 42 साल की जया अभी तक कुंवारी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान जया ने कहा था कि वह सिंगल स्टेटस से बहुत खुश हैं, लेकिन अगर उन्हें समझने वाला और प्यार करने वाला कोई मिला तो वो उस से जरूर शादी कर लेंगी।
नेहा मेहता
पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मिसेज तारक का किरदार निभाने वालीं नेहा मेहता कई गुजराती फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि वह भी अभी तक कुंवारी ही हैं।
शिल्पा शिंदे
टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे चर्चित शो ‘भाबीजी घर पर हैं!’ में ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाकर दुनिया भर में मशहूर हुईं अभिनेत्री शिल्पा शिंदे भी कुंवारी ही हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पहले उनकी शादी अभिनेता रोमित राज से होने वाली थी और उनकी सगाई भी हो गई थी। पर अचानक ही कुछ ऐसा हुआ कि उनका रिश्ता टूट गया। उसके बाद से शिल्पा शिंदे कुंवारी हैं।
मेघना मलिक
सुपरहिट शो ‘ना आना इस देस लाडो’ में दादी का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री मेघना मलिक भी कुंवारी हैं। खबरों के मुताबिक मेघना मलिक ने 2000 में शादी रचाई थी, लेकिन कुछ वजहों के चलते उनका पति से तलाक हो गया और अब वो अकेले ही अपना जीवन व्यतीत कर रही हैं।