14 साल में 16 बच्चे, 17वां है पेट में तो आगे 20 बच्चों की चाहत, कपल की फैमिली प्लानिंग है ऐसी

बच्चों की चाहत तो हर शादी-शुदा कपल को होती है, इसके लिए वो अपने अनुसार फैमिली प्लानिंग भी करते हैं। जो उनका बेहद निजी फैसला होता है, लेकिन एक कपल ने कुछ ऐसी फैमिली प्लानिंग कर डाली है, जो न सिर्फ सार्वजनिक हो चुकी है, बल्कि देश-दुनिया में सुर्खियां भी बटोरी रही हैं। दरअसल, इस कपल के 14 साल में 16 बच्चे हो चुके हैं.. 17वां पेट में है और बहुत जल्द ही दुनिया में आने वाला है। वहीं अभी इस कपल को और भी बच्चों की चाहत बाकी है। तो चलिए आपको भी मिलवाते हैं अनोखी फैमिली प्लानिंग (family planning goals) वाले इस कपल से…
कपल ने कर रखी है कुल 20 बच्चों की प्लानिंग
असल में, ये कपल है अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में रहने वाले पैटी हर्नांडेज़ और उनके पति कार्लोस। पैटी हर्नांडेज़ बीते 14 सालों में 16 बच्चों को जन्म दे चुकी हैं, जिनमें से तीन बार उनके जुड़वा बच्चे हुए हैं। वहीं फिलहाल पैटी हर्नांडेज़ एक बार फिर से प्रेग्नेंट है और अगले साल मार्च के महीने में वो 17वें बच्चे को जन्म देने वाली हैं। पर इतने बच्चों के होने के बावजूद उन्हे अभी और बच्चे पैदा करने की चाहत है। जी हां, ये कपल कुल 20 बच्चों की प्लानिंग (family planning goals) कर के बैठा है।
फैमिली पूरी करने के लिए 4 और लड़कों की चाहत है अभी
दरअसल, इनका कहना है कि हमें घर में कुल 10 लड़के और 10 लड़कियां चाहिए, तब जाकर हमारी फैमिली पूरी हो पाएगी। अभी 16 बच्चों में 6 लड़के और 10 लड़कियां हैं। वहीं होने वाला 17वां बच्चा भी लड़का है, ऐसे में कपल बेहद खुश है और चाहता है कि इसके बाद भी तीन और लड़के हों।
पिता के सम्मान में रखा है सभी बच्चों का खास नाम
वहीं फैमिली प्लानिंग ही नहीं बच्चों के नाम के मामले में भी इस कपल ने खास तरीका अपना रखा है। बता दें कि कपल ने अपने सभी 16 बच्चों के नाम C लेटर से लखा है। कपल का कहना है कि ऐसा उन्होनें अपने पिता के सम्मान में किया है। पिता का नाम जहां कार्लोस (Carlos) है तो वहीं बच्चों के नाम हैं.. क्लेटन, क्लेटन, क्रिस्टल, कार्लोस जूनियर, क्रिस्टोफर, कार्ला, कैटिलिन, क्रिस्टियन, सेलेस्टे, क्रिस्टीना, केल्विन, कैथरीन, कालेब, कैरोलीन, कैमिला, कैरोल, और शार्लोट।