जानिए किस तकनीक के सहारे फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में छुपाया जाएगा करीना कपूर का बेबी बंप

बॉलीवुड बेबो यानी करीना कपूर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा के चलते सुर्खियों का केंद्र बनी हुईं हैं। इसके अलावा करीना कपूर खान के चर्चा में रहने की एक और वजह है। दरअसल, करीना कपूर खान जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। जी हां, पटौदी खानदान में फिर से एक नन्हें मेहमान की किलकारियां गूंजने वाली हैं। इस बात की जानकारी खुद करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को दी थी।
बता दें कि इस प्रेग्नेंसी के बीच भी करीना कपूर फिल्म लाल सिंह चड्ढा में काम करती हुईं नजर आएंगी। मगर हम आपको बताएंगे उस तकनीक के बारे में खास जिसके जरिए इस फिल्म में करीना कपूर का बेबी बंप छुपाया जाएगा।
बेबी बंप छुपाने की तकनीक
बता दें कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान अभिनेत्री करीना कपूर का साथ निभाते हुए नजर आने वाले हैं। फिलहाल आमिर खान फिल्म की शूटिंग लोकेशन फाइनल करने के लिए टर्की गए हुए हैं और उन्हें ज्वाइन करने के लिए करीना भी जल्द ही टर्की जाएंगी। गौरतलब है कि करीना कपूर खान मां बनने वाली हैं और बेबी बंप के साथ उनके लिए शूटिंग करना बेहद मुश्किल हो सकता है। अब करीना की इस मुश्किल को दूर करने के लिए फिल्म मेकर्स ने एक उपाय ढूंढ लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार करीना कपूर खान के बेबी बंम को छुपाने के लिए VFX का इस्तेमाल किया जाएगा और इसी के साथ बेबी बंप पूरी तरह से कंसील किया जाएगा।
बताते चलें कि सितंबर से करीना कपूर खान के हिस्से की शूटिंग शुरू होगी और अक्टूबर तक वो अपनी सारी शूटिंग खत्म कर लेंगी। इस शूटिंग के लिए करीना का लगभग 100 दिन का शूटिंग शेड्यूल बनाया गया है जिसे जल्द-से-जल्द खत्म करने की कोशिश की जाएगी।
आमिर-करीना का लुक आउट
फिल्म शूटिंग के बीच-बीच फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान का लुक भी आउट किया जा चुका है। खास बात तो ये है कि फैंस आमिर खान के साथ-साथ करीना कपूर खान के इस नए लुक को बेहद पसंद कर रहे हैं। उनके लुक को दर्शकों का खूब प्यार मिला। वहीं इससे पहले आमिर खान के कई लुक भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। फिल्म में एक बार फिर से आमिर खान कुछ नया करते हुए नजर आने वाले हैं। वहीं इस बार जैसे आमिर का लुक सामने आया था उसे देखकर तो यही लगता है कि इस फिल्म के रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होगा।
हॉलीवुड की इस फिल्म का रीमेक
अभिनेता आमिर खान और करीना स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म द फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते फिल्म को अब अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज किए जाने की योजना बनाई गई है। वहीं फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।