ये हैं बॉलीवुड की बिजनेस वुमन, जिन्होनें दुबई से लेकर न्यूयॉर्क तक फैला रखा है अपना साम्राज्य

एक जमाना था जब फिल्म इंडस्ट्री में हीरोइनों का सिर्फ इस्तेमाल हुआ करता था, क्योंकि इस वक्त ज्यादातर एक्ट्रेस केवल पैसों की मजबूरी के चलते सिनेमा में काम करती थी। लेकिन आज जमाना बदल चुका है, आज एक्ट्रेस पर्दे पर खुद के लिए सशक्त भूमिकाएं चुन रही हैं और रही बात पैसों की तो आज इंडस्ट्री कई सारी एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा बिजनेस के जरिए में अच्छे पैसें कमा रही हैं। यहां हम कुछ ऐसी ही बॉलीवुड एक्ट्रेस की बात कर रहें जो देश-दुनिया में बिजनेस वुमन (Bollywood business woman) के तौर जानी जाती हैं।
आलिया भट्ट
जी हां, बॉलीवुड की बिजनेस वुमन की इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं एक्ट्रेस आलिया भट्ट। गौरतलब है कि इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं कपूर खानदान की बहु आलिया ने हाल ही में अपना मैटरिनिटी क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च करने की घोषणा की है। वैसे बता दें कि इससे पहले भी आलिया एक किड्स वियर ब्रांड को लॉन्च कर चुकी हैं। वहीं इसके अलावा आलिया फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी उतर चुकी हैं।
कैटरीना कैफ
जी हां, बता दें कि एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की गिनती भी Bollywood business woman के तौर की जाती है। दरअसल, अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीतने वाली कैटरीना कैफ ब्यूटी मेकअप ब्रांड Kay beauty and boy के जरिए कर बिजनेस के क्षेत्र में उतरी हैं। वैसे बता दें कि कैटरीना के इस ब्रांड को ब्यूटी मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्च मिलता है और Kay ब्यूटी के प्रोडक्ट इंडिया से लेकर विदेशों में मशहूर हैं।
प्रियंका चोपड़ा
अब बॉलीवुड की बिजनेस वुमन की बात हो और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का जिक्र न हो, हो ही नहीं सकता है। दरअसल, प्रियंका न्यूयॉर्क में सोना नाम से एक लग्जरी रेस्टोरेंट काफी समय से चला रही हैं जोकि वहां पर बेहद फेमस भी हो चुका है। वहीं इसके अलावा एक्ट्रेस ने हाल में खुद का एक लग्जरी डेकोर ब्रांड भी लॉन्च किया है, जिसे लेकर भी उन्होनें काफी सुर्खियां बटोरी हैं।
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी, फिल्मों के अलावा योगा और अपनी लाइफ स्टाइल को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। वैसे योगा और फिटनेस ने शिल्पा को न सिर्फ अच्छा फिगर दिया है बल्कि इसके जरिए उन्हें पैसे कमाने के भी कई मौके मिले हैं। गौरतलब है कि शिल्पा की योगा डीवीडी और लाइफ स्टाइल पर आधारित किताबें काफी बिक चुकी हैं तो वहीं शिल्पा अपने कई ब्यूटी ब्रांड्स भी चलाती हैं। इन सबके अलावा वो Bastian नाम से एक आलीशान होटल की सह-मालकिन भी हैं।
सुष्मिता सेन
वहीं इस लिस्ट (Bollywood business woman) में अपनी बोल्ड डिसीजन और शानदार लाइफ स्टाइल के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का नाम भी शामिल है। दरअसल, सुष्मिता दुबई में अपनी मां के साथ एक ज्वैलरी ब्रांड का संचालन करती हैं। इसके अलावा वो मुंबई में एक बेहद मशहूर बंगाली रेस्टोरेंट भी चला रही हैं।
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा भी फिल्मों अभिनय के अलावा कई सारे क्षेत्र में हाथ आजमा चुकी हैं। गौरतलब है कि खुद की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के संचालन से लेकर अनुष्का क्लोदिंग लाइन में भी कदम रख चुकी हैं। बता दें कि कुछ सालों पहले अनुष्का ने Nush के नाम से अपना क्लोदिंग ब्रांड शुरू किया है, जिसे काफी बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है।