पिज्जा लेकर पहुचा डिलीवरी बॉय तो चिम्पैंजी ने यूं किया वेलकम, लोग बोले यही हमारा असली पूर्वज है

चिम्पैंजी, मनुष्यों की सबसे करीबी जीवित प्रजाति मानी जाती है, या कह लें कि ये मानवों के संबंधी जानवर है। इस बात की पुष्टि काफी कुछ इस जानवर की हरकतों से ही पता चला जाता है। जी हां, चिम्पैंजी के इंसानों जैसी हरकतों से दुनिया तो वाकिफ हैं, वहीं हाल ही में इसका बेहद मजेदार नमूना एक वीडियो (chimpanzee viral video) के रूप में इंटरनेट पर देखने को मिला है।
जब पिज्जा लेने के लिए एक चिम्पैंजी ने खोला दरवाजा
दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चिम्पैंजी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो डिलीवरी बॉय से पिज्जा लेते हुए और उसकी रकम भुगतान करते हुए नजर आ रहा है। ऐसे में इस बेहद हैरतगंज दृश्य को देखकर लोग हैरान रह गए हैं और यही वजह है कि ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि अब तक वीडियो को लोगों ने 17 मिलियन से अधिक बार देखा है और 2 लाख 50 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है।
23 सेकंड के वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल
वैसे देखा जाए तो ये वीडियो (chimpanzee viral video) महज 23 सेकंड का है, पर इसमें जो नजारा है वो काफी मजेदार है। दरअसल, आप इसमें देख सकते हैं कि एक डिलीवरी बॉय घर के सामने अपने बैग से ‘पिज्जा’ का बॉक्स निकालता और घर का दरवाजा खटखटाता है। पर इसके बाद जब दरवाजा खुलता है तो किसी पुरुष या महिला के बजाए सामने इंसानों के कपड़ों में एक चिम्पैंजी निकल कर आता है। ऐसे में उस को देख कुछ देर के लिए डिलीवरी बॉय डरकर पीछे हट जाता है। लेकिन फिर जब वो चिम्पैंजी उसे पिज्जा के पैसे देता है तो वो पैसे लेकर उसे पिज्जा बॉक्स थमा देता है और वहां से जल्दी से निकल लेता है।
Chimpanzee paying for a pizza delivery in Russia 😳 pic.twitter.com/YCvlUUvwZt
— OddIy Terrifying (@closecalls7) October 3, 2022
बता दें कि ये वायरल वीडियो रूस का बताया जा रहा है, हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये चिम्पैंजी इंसानों के भेष में उस घर में आखिर क्या कर रहा है? लेकिन मजे के लिए इस वीडियो को लोग जमकर वायरल कर रहे हैं और इस पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है ‘यही हमारा असली पूर्वज है’।