जानें कब है दिवाली और छठ पूजा, कार्तिक माह में आ रहे है ये बड़े और प्रमुख त्यौहार

सनातन धर्म में स्नान, दान, पुण्य कर्म आदि धार्मिक अनुष्ठान के लिए कार्तिक मास को बहुत पवित्र महीना माना जाता है. जगत पालनहार श्रीहरि विष्णु को भी कार्तिक माह बेहद पसंद है. यह चातुर्मास का चौथा महीना है, जिसमें देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi 2022) पर भगवान विष्णु अपनी क्षीर निद्रा से उठते हैं और फिर सारे शुभ कार्यों की शुरुआत की जाती है.
इस वर्ष कार्तिक माह 10 अक्टूबर 2022 से शुरू हो रहा है. वही इसका समापन 8 नवंबर 2022 को होगा. शास्त्रों की माने तो यह महीना महिलाओं के व्रत के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसमें नक्षत्र-ग्रह योग, तिथि पर्व का क्रम धन, ऐश्वर्य, उत्तम स्वास्थ्य आदि प्राप्त होता है. आइए जानते हैं कार्तिक माह के बड़े व्रत-त्योहार की सूची.
इस प्रकार है कार्तिक माह 2022 व्रत-त्योहर (Kartik Month Festival-Fast 2022)
13 अक्टूबर 2022 गुरुवार के दिन करवा चौथ, संकष्टी गणेश चतुर्थी आ रहा है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती है.
14 अक्टूबर 2022 शुक्रवार के दिन रोहिणी व्रत है. ये व्रत खासतौर पर जैन धर्म के अनुयायी करते हैं. इस दिन वे भगवान वासुपूज्य की पूजा करते है.
15 अक्टूबर 2022 शनिवार के दिन स्कंद षष्ठी व्रत आ रहा है. इसके बाद 17 अक्टूबर 2022 सोमवार के दिन अहोई अष्टमी, तुला संक्रांति है. अहोई अष्टमी-तुला संक्रांति , संतान की दीर्धायु के लिए अहोई अष्टमी का व्रत कार्तिक माह की अष्टमी पर किया जाता है. इस दिन सूर्य देव तुला राशि में प्रवेश करते है. जिसे तुला संक्रांति भी कहा जाता है.
21 अक्टूबर 2022 शुक्रवार- रमा एकादशी, गोवत्स द्वादशी
रमा एकादशी – मां लक्ष्मी का एक नाम रमा भी है इसलिए कार्तिक मास की इस एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा होती है. वहीं गोवत्स द्वादशी व्रत माताएं अपनी संतान की अच्छी सेहत की कामना के लिए रखती हैं.
22 अक्टूबर 2022 शनिवार को धनतेरस, यम दीपम, शनि प्रदोष व्रत आदि है. धनतेरस से सनातन के सबसे बड़े त्यौहार दीवाली के 5 दिन के पर्व की शुरुआत हो जाती हैं. इसी दिन माता लक्ष्मी के साथ भगवान धनवंतरी की पूजा की जाती है.
23 अक्टूबर 2022 रविवार को काली चौदस, मासिक शिवरात्रि है. काली चौदस पर मां काली की विशेष उपासना की जाती है. यह पूजा दीवाली से एक दिन पहले होती है.
24 अक्टूबर 2022 सोमवार को दिवाली, नरक चतुर्दशी का त्यौहार.
25 अक्टूबर 2022 मंगलवार को कार्तिक अमावस्या, भौमवती अमावस्या है. कार्तिक माह में अमावस्या के दिन पवित्र नदी में स्नान करने का विशेष महत्व होता है. मंगलवार के दिन होने से यह भौमवती अमावस्या कहलाती है.
26 अक्टूबर 2022 बुधवार को भाई दूज, यम द्वितीया, अन्नकूट, गोवर्धन पूजा, चित्रगुप्त पूजा होती है. इस दिन अन्नकूट(56 भोग) का श्रीकृष्ण को भोग लगाया जाता है.
28 अक्टूबर 2022 शुक्रवार को वरद विनायक चतुर्थी है.
29 अक्टूबर 2022 लाभ पंचमी. इस दिन सौभाग्य की प्राप्ति होती है. यह व्रत सांसारिक कामनाओं की पूर्ति के लिए किया जाता है.
30 अक्टूबर 2022 छठ पूजा. संतान की लंबी आयु के लिए छठ पूजा में 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है. इस दिन सूर्यदेव-छठी मईया की पूजा की जाती है.
01 नवंबर 2022 मंगलवार को गोपाष्टमी, दुर्गाष्टमी व्रत आ रहा है.
02 नवंबर 2022 अक्षय (आंवला) नवमी
04 नवंबर 2022 शुक्रवार को देवउठनी एकादशी. इसे प्रबोधिनी एकादशी भी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु 4 महीने के बाद निद्रा से जागते हैं.
05 नवंबर 2022 शनिवार को तुलसी विवाह, कार्तिक माह की द्वादशी को भगवान विष्णु के रूप शालिग्राम जी और तुलसी का विवाह होता है. शनि प्रदोष व्रत.
07 नवंबर 2022 सोमवार को देव दिवाली, मणिकर्णिका स्नान है.
08 नवंबर 2022 मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा, कार्तिक स्नान समाप्त, सत्य व्रत आदि.