विशेष

आंखों में आंसू… हाथ में दिवंगत पिता की फोटो लेकर मंडप पहुंची दुल्हन, भावुक कर देगा ये Video

जब हम शादी के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग में बहुत सी बातें आने लगती हैं। सबसे पहले तो यह बात हमारे दिमाग में आती है कि यह रिश्ता लंबे समय तक चलने वाला रिश्ता होता है। इसके साथ ही सभी के लिए शादी उनके जीवन के सबसे महत्वपूर्ण फैसले में से एक है, क्योंकि आप उस एक इंसान के साथ अपना पूरा जीवन जीना पसंद कर रहे हैं। शादी करने का फैसला करते वक्त लोग बहुत कुछ सोचते हैं।

वही एक लड़की के लिए तो यह बेहद खास होता है। लड़कियां अपनी शादी को लेकर कुछ ज्यादा ही सोच विचार करती हैं। हर दुल्हन की ख्वाहिश होती है कि शादी के दिन उसका परिवार खासकर माता-पिता उसके साथ रहें। लेकिन अगर माता-पिता में से कोई एक ना हो, तो सोचिए कैसा फील होगा। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक कर देने वाला वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है।

दरअसल, दुल्हन के पिता की मृत्यु हो गई, तो वह शादी के मंडप में उनकी तस्वीर को लेकर पहुंची। एक हाथ में पिता की तस्वीर थी, तो दूसरा हाथ उसने अपने दादाजी का थामा हुआ था। आंखों में आंसू लिए दुल्हन शादी के मंडप पर पहुंची। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग बेहद भावुक हो रहे हैं।

हाथ में दिवंगत पिता की तस्वीर लेकर दादा के साथ शादी के मंडप में पहुंची दुल्हन

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि शादी का मंडप सजा हुआ है और फिर एक दुल्हन अपने एक हाथ में दिवंगत पिता की तस्वीर लिए अपने दादा जी के साथ एंट्री करती है। दुल्हन के चेहरे पर खुशी की मुस्कान और आंखों में आंसू दोनों ही देखे जा सकते हैं। वहीं दादाजी भी बेहद भावुक नजर आ रहे हैं। दादाजी और दुल्हन के पीछे परिवार के सदस्य और मेहमान हैं। इस खुशी के मौके पर हर किसी की आंखें नम नजर आईं।

इस वीडियो में जो दुल्हन नजर आ रही है, उसका नाम प्रियंका भाटी है। उन्होंने 9 साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया था। उनके पिता को कैंसर था, जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद दादाजी ने ही उनकी देखभाल की। प्रियंका भाटी का ऐसा कहना है कि “मैं 9 साल की थी जब पापा का देहांत हो गया।

प्रियंका भाटी ने कहा “लेकिन उन सालों में मैंने उन्हें उस व्यक्ति के रूप में देखा जिसने अपनी बेटी के लिए अपना सब कुछ दे दिया। मुझे आम बहुत पसंद थे और जैसे ही गर्मियां शुरू होती थीं, वह हमेशा एक पेटी लेकर घर में आते थे।

लेकिन अपने अंतिम 2 वर्षों में जब उन्हें कैंसर का पता चला, तो उन्होंने अपना अधिकांश समय आराम करने में बिताया। लेकिन फिर भी वह हमेशा मेरे बारे में पूछते थे। इसलिए उनके हमें छोड़ने के बाद, मैंने उन्हें बहुत याद किया. मां पापा की दुकान देखने लगीं।”

दादा जी ने संभाला और पाला

प्रियंका आगे यह कहती हैं कि “‘पापा के जाने के बाद दादा जी ने मुझे संभाला और पाला। मैं उन्हें एक बहुत सख्त आदमी के रूप में जानती थी जिनके आसपास बच्चे खेलने से डरते थे। लेकिन पापा के जाने के बाद वो सॉफ्ट हो गए थे। वह सुनिश्चित करते थे कि मैं ठीक से पढ़ाई करूं और मेरे पास वह सब कुछ हो जो मुझे चाहिए।”

वायरल वीडियो देख सभी की आंखें हुई नम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka Bhati (@priyankabhati169)


आपको बता दें कि इस बेहद भावुक कर देने वाले वीडियो और कहानी को “ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे” ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वायरल हो रहे इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स की आंखें भी नम कर दी है। एक यूजर ने लिखा “मैं इसे पूरी तरह से महसूस कर सकता हूं। हर पिता अपनी बेटी के लिए एक सुपरहीरो होता है और वह जगह कोई और नहीं ले सकता।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka Bhati (@priyankabhati169)


वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा “आपकी उपलब्धियों को देखकर बहुत गर्व हो रहा है और आपके पापा हमेशा आपको आसमान से देख रहे हैं। उदास न हों, अपना और परिवार का खयाल रखें। खासकर दादा जी, जिन्होंने आपको उड़ने की पूरी आजादी दी है।” इसी तरह लगातार यूजर्स भावुक होकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button