शादीशुदा होने के बाद भी अनुपम खेर से ऐसे लड़े किरण के नैन, तलाक लेकर दोनों ने रचाई थी शादी

बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक जोड़ी अनुपम खेर और किरण खेर की है। यह दोनों एक दूसरे के साथ करीब 37 साल से हैं लेकिन इसके बावजूद भी इन दोनों के बीच का प्यार कम नहीं हुआ है। अनुपम खेर और किरण खेर ने 1985 में शादी की थी। वैसे बहुत ही कम लोग होंगे, जिन्हें इस बात का पता होगा कि किरण खेर और अनुपम खेर दोनों ही पहले से शादीशुदा थे।
आपको बता दें कि अनुपम खेर और किरण खेर की मुलाकात एक थिएटर के दौरान चंडीगढ़ में हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई और पहली शादी से तलाक के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
जब किरण फिल्मों में काम करने की तलाश के लिए 1980 में मुंबई आई थीं, तो तभी वह बिजनेसमैन गौतम बेरी को दिल दे बैठी थीं और थोड़े दिनों के बाद उन्होंने शादी कर ली थी। इसके बाद किरण के घर में बेटे सिकंदर का जन्म हुआ।
लेकिन धीरे-धीरे इनके रिश्ते में दरार आने लगी। उधर अनुपम खेर भी अपनी शादी से खुश नहीं थे। यही वजह थी कि दोनों ने अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश ना होने के चलते यह दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे थे।
किरण ने अनुपम खेर से किया था अपनी परेशानियों का जिक्र
आपको बता दे कि अनुपम खेर और किरण खेर एक ही थिएटर का हिस्सा हुआ करते थे और एक दूसरे के पक्के दोस्त भी थे। लेकिन उस समय तक दोनों का रिश्ता मोहब्बत के आसपास भी नहीं भटकता था। लेकिन यह एक दूसरे के नजदीक जरूरत थे। ऐसा कहा जाता है कि किरण खेर ने अनुपम खेर से अपनी परेशानियों का जिक्र किया था। किरण ने अभिनेता अनुपम खेर को यह बताया था कि वह गौतम से दूर और ना खुश रहने लगी हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, किरण और गौतम के बीच कुछ ऐसा था, जो उन्हें परेशान कर रहा था। वहीं दूसरी तरफ शादी के बंधन से अनुपम खेर भी मुक्त होना चाहते थे। इन दोनों ने ही अपनी शादियों में जूझते हुए थिएटर करना जारी रखा। लेकिन वह दिन भी इन दोनों के जीवन में आ गया, जब इन्हें पहली बार प्यार का एहसास हुआ था।
अनुपम खेर ने किया था पहले अपने प्यार का इजहार
खबरों के अनुसार ऐसा भी बताया जाता है कि जब किरण और अनुपम खेर एक शूटिंग करने के लिए कोलकाता गए थे, तब उनके दिल में एक दूसरे को देख कुछ कुछ हुआ था। इस किस्से के बारे में खुद किरण खेर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था। किरण खैर ने यह बताया था कि “अनुपम तब कुछ अलग लग रहे थे। उन्होंने किसी फिल्म के लिए सिर मुंडवाया हुआ था। वह जब मुझे कमरे तक छोड़ लौटने लगे तब दोनों को कुछ महसूस हुआ। अनुपम चलते चलते रुक गए और पीछे मुड़कर मुझे देखने लगे। उस पल में कुछ खास था जो हम दोनों ने महसूस किया।”
बता दें कि अनुपम खेर ने ही सबसे पहले अपने प्यार का इजहार किया था। अनुपम खेर, किरण के घर आए और उनसे कहा कि वह उनसे बात करना चाहते हैं। जब किरण ने दरवाजा खोला तो अनुपम खेर ने कहा “मुझे लगता है मैं तुमसे प्यार करने लगा हूं।” इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। इससे पहले किरण ने अपने पति को तलाक दिया। वहीं अनुपम खेर ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया।
अनुपम खेर और किरण ने साल 1985 में शादी रचाई थी। सबसे खास बात यह है कि किरण खेर के बेटे सिकंदर को अनुपम खेर ने अपनाया और उन्हें पिता का नाम भी दिया। अनुपम खेर और किरण खेर की अपनी कोई संतान नहीं है।