जानिए बॉलीवुड के टॉप स्टार की बिजनेसवुमन पत्नियों के बारे में खास, शोहरत के मामले में सबको देती हैं मात

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार अभिनय के साथ लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाले कई सुपरस्टार मौजूद हैं। लेकिन आप में से कम लोगों ने ही उनकी पत्नियों के बारे में सुना होगा। तो आज हम आपको फिल्म इंडस्ट्री के उन्हीं टॉप सुपरस्टार की पत्नियों के बारे में बताएंगे खास, जो खूबसूरती में तो सबको मात देती ही हैं उसी के साथ वो दौलत और शोहरत के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं। तो आइए जानिए सुपरस्टार्स की सक्सेसफुल बिजनेसवुमन बीवियों के बारे में खास।
गौरी खान
बॉलीवुड किंग यानी शाहरुख खान दुनिया भर में शुमार हैं। उन्होंने अपने अभिनय के साथ-साथ स्टाइल से सबको दीवाना बनाया है। लेकिन शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी किसी से कम नहीं हैं। जानकारी के लिए बता दें कि गौरी खान एक बेहद सक्सेसफुल इंटीरियर डिज़ाइनर हैं और इंटीरियर डिज़ाइनिंग के मामले में उनकी चॉइस काफी क्लासी है। बताते चलें कि गौरी खान एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमन हैं और वो शाहरूख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और आईपीएल क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की को-ओनर भी हैं।
ट्विकंल खन्ना
बॉलीवुड खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार से शादी के बाद ट्विकंल खन्ना फिल्मी लाइमलाइट से हमेशा के लिए दूर हो गईं। शायद ही आप इस बात से वाकिफ होंगे कि ट्विंकल खन्ना एक ब्लॉगर, न्यूज़पेपर्स और मैग्ज़ीन के लिए भी लिखती हैं। अभी तक ट्विंकल कुछ किताबें लिख चुकी हैं। इसके अलावा ट्विंकल खन्ना अपनी खास दोस्त गुरलीन मनचंदा के साथ इंटीरियर डिज़ाइनिंग का बिज़नेस भी करती हैं। ट्विंकल फिल्म प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ ‘द व्हाइट विंडो’ की फाउंडर भी हैं।
प्रिया रूंचाल
अभिनेता जॉन अब्राहम जो कभी अभिनेत्री बिपाशा बसु संग अपने अफेयर की खबरों के चलते सुर्खियों में थे उन्होंने प्रिया रूंचाल संग शादी रचाई। बता दें कि जॉन अब्राहम की पत्नी फिल्मी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं, लेकिन वो अपने करियर को लेकर बेहद फोकस्ड हैं। जानकारी के लिए बता दें कि प्रिया एक इनवेस्टमेंट बैंकर होने के साथ-साथ फाइनेंशियल एनलिस्ट भी हैं। इसके अलावा प्रिया रूंचाल जॉन की फुटबाल टीम नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी को भी हैंडल करती हैं, जो कि गुवाहाटी में है।
महीप कपूर
अभिनेता संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर भी किसी से कम नहीं है। बता दें कि महीप कपूर एक जानी-मानी ज्वैलरी डिज़ाइनर हैं। शायद ही आप नहीं जानते होंगे कि महीप ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपना हाथ आजमाया था लेकिन उसमें कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर सकीं। लेकिन जूलरी डिज़ाइनिंग के बिजनेस में महीप ने खूब नाम कमाया।
फिल्म इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स उनकी क्लाइंट्स लिस्ट में शामिल हैं। बता दें कि महीप के पास दौलत की कोई कमी नहीं है और आज वो करोड़ों कमाती हैं।
किरण रॉव
मिस्टर परफेक्टनिशट यानी आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण रॉव फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी निर्देशक और फिल्म निर्माता हैं। बता दें कि किरण अपनी फिल्मों के लिए आउट ऑफ दी बॉक्स आइडियाज़ चुनने के लिए काफी मशहूर हैं।
बॉलीवुड से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए इंडिया फीड्स के साथ जुड़ें रहें। आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं।