बॉलीवुड

मुनमुन दत्ता का बड़ा खुलासा, मेरा ट्यूशन टीचर ब्रा स्ट्रैप खींचता था और हाथ मेरी पेंट के अंदर..

छोटे पर्दें टीवी पर कई कॉमेडी शोज आते है. लेकिन इन सब के बीच ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो कई सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. यह एक ऐसा सीरियल है जिसकी लोगों के दिलों में एक अलग जगह है. इस शो को पूरा परिवार एक साथ बैठकर देखता है. इस सीरियल में बबीता जी का किरदार बड़ा ही मशहूर है. इस किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता की बात करें तो वो अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती है. इस शो में बबिता जी काफी खुले विचार वाली और ओपन माइंडेड नज़र आती है. लेकिन रियल लाइफ में मुनमुन सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार हो चुकी है.

इन दिनों मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) का एक पुराना बयान मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट का खुलासा किया था. मुनमुन ने अपना दर्द बयां करते हुए लिखा था कि उनके एक ट्यूशन टीचर ने अपना हाथ उनके अंडर पैंट (जांघिया) के अंदर तक डाल दिया था. अभिनेत्री मुनमुन ने यह खुलासा 2017 में उस वक्त किया था, जब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में #MeToo कैंपेन छाया हुआ था.

मुनमुन ने ये लिखा था अपनी पोस्ट में
अभिनेत्री मुनमुन ने अपनी पोस्ट में लिखा था, “वो समय बहुत ही दर्द भरा था, आखों से कई बार अपने आप ही आसूं टपक पड़ते थे. जब मैं छोटी बच्ची थीं तो पड़ोस के अंकल मुझे घुरा करते थे. लगता था पता नहीं वह मेरे साथ ऐसा क्या कर देंगे. उनका मुझे देखने का तरीका बहुत ही ज्यादा खतरनाक था. वो आदमी जिसने मुझे बड़ा होते देखा, ऐसा लग रहा था कि जैसे वो मेरे अंगों को अपनी मर्ज़ी से छू सकता है.

जो हर मौके पर मुझे गलत तरीके से छूते थे और किसी को भी इस बारे में बताने के लिए मना करते थे. मेरे बहुत बड़े कजिन्स, जो मुझे पर अपनी बेटियों से हटकर कुछ अलग नजर रखते थे या फिर वह आदमी, जिसने मुझे अस्पताल में जन्म के समय देखा था और 13 साल बाद उसने मेरे शरीर को गलत तरीके से छूना सही समझा.”

munmun dutta

उन्होंने इसके साथ ही खुलासा किया. “वह मेरा ट्यूशन टीचर जिसने मेरे अंडरपैंट में हाथ डाला था. या दूसरा वह टीचर जो क्लास रूम में लड़कियों को डांटने के बहाने उनकी ब्रा स्ट्रैप को खींचता था. इतना ही नहीं वह लड़कियों के ब्रेस्ट पर भी मारता था.” अभिनेत्री मुनमुन दत्ता के इस खुलासे के बाद से ही हर कोई हैरान रह गया था. वह कहती है कि, यह सब घर पर कैसे बताये, शर्म आती थी. घर वाले क्या सोचेंगे. इन सब वजह से मर्दों के प्रति भी नफरत बढ़ जाती है. क्योकि पता है वह आपके बारे में क्या सोच रहे होंगे. मैं आज जो भी हूँ, मुझे उस पर गर्व है.

मुनमुन दत्ता के वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो मुनमुन पिछले 14 साल से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबिता अय्यर का किरदार शानदार तरीके से निभा रही है. थोड़े समय पहले ही खबर आई थी कि वह इस शो को छोड़ रही है. मगर ये सब सिर्फ अफवाह ही साबित हुई. मुनमुन ने शो के अलावा ‘हम सब बाराती’ और ‘CID’ जैसे शोज में भी अभिनय किया है. मुनमुन ‘मुंबई एक्सप्रेस’ और ‘हॉलिडे’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button