बीच सड़क शराब पीने वाला बॉबी कटारिया 11 वकीलों की फौज ले पहुचा कोर्ट, सरेंडर करते ही मिली जमानत

सोशल मीडिया पर रील्स और वीडियो बनाकर नाम कमाने वाले कुछ लोग लाइक और शेयर के लिए किसी भी हद तक जाते हुए देखे जा सकते हैं। ऐसे में कई बार यही लाइक्स और शेयर का चश्का लोगों पर भारी भी पड़ जाता है। हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ है यूट्यूबर बॉबी कटारिया (youtuber bobby kataria) के साथ, जब बीच सड़क पर बैठकर शराब पीने के मामले में बॉबी के खिलाफ देहरादून में मुकदमा दर्ज हुआ।
वैसे बॉबी का टशन अभी खत्म नहीं हुआ है, बता दें कि सरेंडर करने के लिए बॉबी दिल्ली से अपने साथ 10 वकीलों का जत्था लेकर पूरे टशन से साथ देहरादून कोर्ट पहुंचा और वहां जमानत की अपील की, जिस पर कोर्ट ने भी उसे जमानत दे दी।
दिल्ली से 11 वकीलों की फौज लेकर देहरादून के सीजेएम कोर्ट पहुंचा यूट्यूबर
दरअसल, कभी रील्स और यूट्यूब के जरिए पहचान बनाने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया अब विवादों के लिए जाने जाते हैं। इसीलिए उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। हालंकि एक मामले में अब उन्हें राहत मिल गई है। दिल्ली के 11 वकीलों ने मिलकर देहरादून के सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कराया और बाद में वहां से जमानत मिल गई। जिस मामले में उन्होंने सरेंडर किया वो मामला है देहरादून का है, जहां बॉबी ने बीच सड़क पर बैठकर शराब पी थी। फिर जब पुलिस ने बॉबी को रोका तो बॉबी ने पुलिस को भी धमकाया था।
गौरलतब है कि इसके बाद यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर बीते महीने 11 अगस्त को कैंट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। वहीं इस मामले में शुक्रवार को कटारिया ने सीजेएम कोर्ट में जाकर सरेंडर कर दिया। जहां कोर्ट ने 25 हजार रुपये के जमानती बॉन्ड पर बॉबी को जमानत दे दी। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को यूट्यूबर बॉबी कटारिया को पेश होना था। जिसके लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किये थे। लेकिन कटारिया पेश नहीं हुआ।
गैर जमानती वारंट के साथ दून और दिल्ली पुलिस कर रह थी बॉबी की तलाश
बता दें कि दून पुलिस और दिल्ली पुलिस बॉबी कटारिया को देहरादून कोर्ट आने का इंतजार कर रही थी, पर बॉबी कटारिया पहले ही दिल्ली कोर्ट से जमानत लेकर फरार हो गया था। इसके बाद देहरादून पुलिस ने बॉबी के खिलाफ धारा 83 की तहत कुर्की की कार्यवाही शुरू की। धारा 82 के तहत पुलिस पहले ही बॉबी कटारिया के गुरुग्राम वाले घर में कुर्की नोटिस चस्पा कर चुकी थी। कटारिया (youtuber bobby kataria) के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद देहरादून कैंट पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी।
बताया जा रहा है बॉबी कटारिया की सरेंडर अर्जी के बाद देहरादून पुलिस बीते गुरूवार कोर्ट के बाहर पहरा लगा कर बैठी थी, जहां कोर्ट के चारो ओर पुलिस कर्मी उसकी तलाश में घूमते रहे। पर वहीं यूट्यूबर पुुलिस को चकमा दे सीधे शुक्रवार को कोर्ट में ही हाजिर हुआ और वो भी 11 वकीलों की फौज के साथ। ऐसे में उसे आसानी से जमानती भी मिल गई। इसे देख तो यही कह सकते हैं कि बॉबी कटारिया जैसे लोग पैसों के बल पुलिस और कानून को भी धत्ता दे सकते हैं।