मनोरंजन

अब नहीं कंरूगी फिल्मों में काम.. मुझसे गलती हो गई, भोजपुरी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान

ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध आम जनता को लुभाने के लिए काफी होती है, पर वहीं यहां काम करने वाले लोग ही इसके लुभावने पन की असली सच्चाई जान पाते हैं। ऐसे में जहां कुछ कलाकार दिखावे की इस दुनिया में मन मारकर जीते रहते हैं तो वहीं कुछ इस आभासी दुनिया के मोह माया से मुक्त होकर नया जीवन शुरू कर देते हैँ। भोजपुरी की नामी एक्ट्रेस सहर अफशा (bhojpuri actress sahar afsha) ने भी अब कुछ ऐसा ही किया है।

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने किया शोबिज की दुनिया को छोड़ने का एलान

जी हां, बता दें कि दंगल गर्ल जायरा वसीम और बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान के बाद अब भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा ने इस्लाम की खातिर फिल्म इंडस्ट्री की आलीशान जिंदगी को अलविदा कह दिया है। गौरतलब है कि सहर अफशा निरहुआ और पवन सिंह जैसे भोजपुरी सिनेमा के पापुलर स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। लेकिन अब उनका मन इस इंडस्ट्री के साथ एक्टिंग से भी भर चुका है। इसलिए उन्होनें सोशल मीडिया पर बकाएदे एक पोस्ट लिख कर शोबिज की दुनिया को छोड़ने का एलान किया है।

बता दें कि, सहर अफशा ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर तीन भाषाओं हिंदी-अंग्रेजी और उर्दू में एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें भोजपुरी एक्ट्रेस ने लिखा है… ‘मैं आप सबको ये बताना चाहती हूं कि मैंने ये तय किया है कि मै शोबिज छोड़ने जा रही हूं और अब इससे मेरा कोई ताल्लुक नहीं होगा, मैं अपनी बाकी जिंदगी इस्लामी शिक्षा और अल्लाह की मर्जी के अनुसार गुजारुंगी, मैंने इससे पहले जिस तरह की जिंदगी जी है, उसके लिए मैं अल्लाह से माफी मांगती हूं’।

एक्ट्रेस बोली- लोग मुझे मेरे बीते हुए कल नहीं आने वाले कल से जानेंगे

वहीं इस पोस्ट में एक्ट्रेस (bhojpuri actress sahar afsha) ने आगे लिखा है कि ‘बहुत ज्यादा शोहरत और खूब सारे पैसे मिलने के बाद भी मैं इस जिंदगी से संतुष्ट नहीं थी, क्योंकि मैंने बचपन में इस तरह के जीवन का सपना नहीं देखा था, लेकिन ये सब इत्तेफाक से हुआ कि मैं इस इंडस्ट्री में आ गई और आगे ही बढ़ती चली गई। लेकिन अब मैंने ये सब खत्म करने का इरादा कर लिया है। मैं अपनी आगे की जिंदगी अल्लाह के मर्जी से बिताने का इरादा रखती हूं। मै उम्मीद करती हूं ये दुनिया मुझे आने वाली जिंदगी से याद रखेगी न कि पिछली जिंदगी से’।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sahar afsha (@saharafshaofficial)

सना खान ने भोजपुरी एक्ट्रेस के इस फैसले का किया स्वागत

गौरतलब है कि सहर के इस फैसले का सना खान ने स्वागत किया है। सना से सहर के इस पोस्ट पर लिखा है. ‘माशाअल्लाह मेरी बहन, मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं। अल्लाह तुम्हें हर कदम पर सही राह दिखाएं, तुम और भी लोगों को इसके लिए प्रेरित करो और इंसानियत के लिए जरिया ए खेर बनो।’ मालूम हो कि सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ की एक्ट्रेस सना खान ने भी आज से तकरीबन दो साल पहले एक्टिंग की दुनिया को छोड़ इस्लाम की राह पकड़ ली थी।

Related Articles

Back to top button